जालसाज निलंबित सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार - लोक टुडे न्यूज़

मण्डफिया थाने का पूर्व एसएचओ यशवंत सोलंकी गिरफ्तार

जयपुर/चित्तौड़गढ़ अगस्त। जिला पुलिस द्वारा एनडीपीएस मामले में षड्यंत्र पूर्वक कार्रवाई करने के मामले में निलंबित चल रहे तत्कालीन मण्डफिया थाने के एसएचओ यशवंत सोलंकी को गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक चितौडगढ़ सुधीर जोशी ने बताया कि साल 2023 में थाना मण्डफिया में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के मुकदमे में तत्कालीन एसएचओ यशवन्त सोलंकी हाल निलम्बित रिजर्व पुलिस लाईन राजसमन्द की भूमिका संदिग्ध पाई गई थी।

27 अक्टूबर 2023 को गीदाखेडा गाँव में टेम्पों से जब्त की गई एमडी पाउडर की कार्रवाई में आरोपी एसएचओ यशवन्त सोलंकी की भूमिका संदिग्ध पाई गयी। इस दोषपूर्ण कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी भंवरलाल खटीक को गिरफ्तार किया जो अनुसंधान से दोषपूर्ण पाया गया। प्रकरण में उक्त एमडी पाउडर पोखर खटीक, प्यारचन्द्र खटीक ने मीरा कीर के मार्फत, टेम्पों में रखा था। जिस पर तीनों को पूर्व में गिरफतार किया गया।

प्रकरण में तत्कालीन एसएचओ यशवन्त सोलंकी को षडयंत्र में शामिल होना पाया जाने पर शुक्रवार को जोधपुर से डिटेन कर चितौडगढ़ लाया गया। प्रकरण के सम्बन्ध में पूछताछ कर अनुसंधान किया गया। प्रकरण का अनुसंधान सीओ ग्रामीण शिवप्रकाश द्वारा किया जा रहा है। मामले में यशवन्त सोलंकी को पूछताछ के बाद नियमानुसार गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। प्रकरण में विस्तृत अनुसंधान जारी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.