खेलों को अपनी दिनचर्या में शामिल करें — डॉ. लालचंद यादव

0
7
- Advertisement -

— राजकीय महाविद्यालय में खेल सप्ताह का समापन
— विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

लोक टुडे नई न्यूज़ नेटवर्क

किशनगढ़ रेनवाल। ( नवीन कुमावत/ वरिष्ठ संवाददाता )। शहर के राजकीय महाविद्यालय में खेल सप्ताह के समापन समारोह पर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. हरि नारायण मौर्य ने किया।
इस दौरान राजकीय महाविद्यालय के खेल अधिकारी डॉक्टर लालचंद यादव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को अपनी दिनचर्या में निश्चित रूप से खेलों को शामिल करना चाहिए। इससे शारीरिक और मानसिक रूप से स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। यादव ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है।


इसके बाद खेल अधिकारी डॉ. लालचंद यादव ने प्रतियोगिताओं में खेले जाने वाले खेलों के नियमों और महत्व पर विस्तार से जानकारी दी।
इन प्रतियोगिताओं में कबड्डी प्रतियोगिता के महिला वर्ग में बीए फाइनल तृतीय वर्ष की विजयलक्ष्मी टीम विजेता रही। वहीं पुरुष वर्ग में राजगुरु टीम विजेता रही। लंगडी प्रतियोगिता में महिला वर्ग में सपना गोरा, ज्योति जाट, रीना चौधरी ,विजेता रही, जबकि पुरुष वर्ग में राजेंद्र यादव, विकास कुमावत ,निर्मल सैन बीए फाइनल तृतीय वर्ष और सुशांत मीणा बीए द्वितीय वर्ष विजेता रहे। लेमन रेस प्रतियोगिता में बबीता जाखड़ बीए तृतीय वर्ष विजेता रही । खो-खो प्रतियोगिता में अवनी लेखरा टीम विजेता रही।
इस अवसर पर प्राचार्य एच.एन. मौर्य, विद्या संबल अतिथि शिक्षक डॉ. राम सहाय नागर, डॉ. भैरू सिंह मालावत, डॉ अंकित जैन, डॉ. मंजू, तनुज कुमार सांवरिया संकाय सदस्य व सुनील कुमार जाखड़ प्रयोगशाला सहायक उपस्थित रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here