लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
देश के कोने — कोने से प्रवासी पहुचें,1100 दीपकों से से हुआ मेले का आगाज

सीकर, फतेहपुर शेखावाटी। (राकेश शर्मा ) देश विदेश मे रहनें वाले प्रवासी जो कोलकत्ता,मुम्बई,आसाम सहित अन्य प्रान्तों मे मारवाड़ीयों के नाम से जानें जाते है। इन दिनों ये मारवाड़ी अपनें खुद की जन्मस्थली पर कुलदेवी के धोक लगानें के लिए पहुंच रहे है। पांच ​द्विवसीय मेले मे बड़ी संख्या मे देश के कोने— कोने से प्रवासी पुहचे है।


शक्ति मन्दिरों मे प्रवासी लगा रहे है धोक 1100 दीपक जलाकर ध्वाजा उत्सव के साथ मेले का आगाज
फतेहपुर शेखावाटी। भाद्रपद पर भरनें वाला शेखावाटी की शक्ति मन्दिरों के एकादशी के साथ मेले का आगाज हो गया है।

शुक्रवार को चुरू रोड़ के बिदंल कुलदेवी मन्दिर मे प्रदीप सराफ, राजा बाबू सराफ ,सुभाष सराफ,, 1100 दीपक जलाकर ध्वजा उत्सव से मेले का आगाज किया।नित्य श्रृगांर,कितन,स्वामणी,छप्पन भोग का आयोजन होगा।

मेलें के दौरान धोली शक्ति मन्दिर,चमडि़या शक्ति मन्दिर,गोयनका मन्दिर,सहित अनेक मन्दिरों मे भव्ष् श्रृगांर किया है। पुजारी राजकुमार ,रमेश कुमार भोजक ने बताया कि देश विदेश से शेखावाटी प्रवासी का सिलासिला शुरू हुआ है। अमावस्या की धोक लगाकर घरों को लौटेगे। वहीं रात भर मन्दिरों मे भजन किर्तन का दौर रहता है। कोलकत्ता के कारीगरों द्वारा श्रृंगार किया जाता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.