श्री जवाहर प्रदर्शनी एवं ब्रजयात्रा मेला डीग 31 अगस्त से - लोक टुडे न्यूज़

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ने किया श्रमदान

कलेक्टर ने नाव में बैठकर की कुंड की सफाई

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

डीग। (मुकेश कुमार सैनी) जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डीग श्रुति भारद्वाज गुरुवार को आगामी श्री जवाहर प्रदर्शनी एवं ब्रजयात्रा मेला के मद्देनजर जल महल पहुंची। डीग जिले के जल महल में जो जिला प्रशासन ने कर दिखाया है, उसकी तारीफ न सिर्फ डीग में बल्कि जिले के दूसरे हिस्सों में भी हो रही है।

जल महल डीग के कुंड में दस साल में पहली बार पानी पहुंचा है जिससे महल में आने वाले सैलानियों को अनोखा नजारा देखने को मिल रहा है। जल महल के समीप स्थित जलाशय में पढ़ने वाले इस प्रतिबिंब से संपूर्ण परिसर का वातावरण अलौकिक सौंदर्यमई हो गया है जिससे देखकर सभी अभिभूत है। कुंड गंदा न रहे इसलिए आज स्वयं जिला कलेक्टर द्वारा नाव पर बैठकर जलाशय की सफाई की गई। श्रीमति भारद्वाज ने सुबह ही जल महल पहुंचकर साफ सफाई अभियान का नेतृत्व किया और कुंड से गंदगी साफ की। सफाई के दौरान कलेक्टर को पॉलीथिन, इंजेक्शन, कपड़े आदि सामान मिले जिन्हे उन्होंने जेली के मदद से कुंड से बाहर किया। उन्होंने डीग वासियों से आवाहन किया है कि जल महल डीग की एक बहुत महत्वपूर्ण धरोहर है और कोई भी किसी प्रकार का कूड़ा कचरा कुंड में न डाले। उन्होंने महल में लगे कूड़ेदान का उपयोग करने का भी आवाहन किया है।

श्री जवाहर प्रदर्शनी एवं ब्रजयात्रा मेला डीग आयोजन दिनांक 31 अगस्त से 10. सितंबर 2024 त तक किया जाएगा। इस अवसर पर विराट कवि सम्मेलन, मुकाबला क़व्वाली, कुश्ती दंगल, रंगीन फव्वारों का प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। यह एक परंपरागत मेला है जो की प्रति वर्ष आयोजित किया जाता है जिसमें लाखों देशी-विदेशी पर्यटक एवं ब्रजयात्री डीग के संरक्षित राष्ट्रीय स्मारकों राज भवनों में रंगीन फव्वारों की इंद्रधनुषी छटा का आनंद उठाने एकत्रित होते हैं।

मेले के प्रथम दिन 31 अगस्त, 2024 रविवार को प्रातः 9:00 बजे उद्घाटन समारोह एवं रात्रि 9:00 बजे अखिल भारतीय ब्रजभाषा कवि सम्मेलन नेहरू पार्क/ लक्ष्मण मंदिर में आयोजित किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री श्री 1008 स्वामी श्री हरिचैतन्यपुरी महाराज उपस्थित रहेंगे। 01 सितंबर, रविवार को रात्रि 9:00 बजे नेहरू पार्क/ लक्ष्मण मंदिर में नौटंकी कार्यक्रम, 02 सितंबर , सोमवार को शाम को 5:00 बजे राजभवन, डीग में रंगीन फव्वारों का प्रदर्शन जिसमे मुख्य अतिथि डीग-कुम्हेर विधायक डॉ शैलेश दिगम्बर सिंह रहेंगे एवं रात्रि 9:00 बजे नेहरू पार्क/ लक्ष्मण मंदिर में अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन, 03 सितंबर मंगलवार को दोपहर 1:00 बजे कृषि उपज मंडी, डीग में अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल, डीग जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय डीग-कुम्हेर विधायक डॉ शैलेश दिगम्बर सिंह उपस्थित रहेंगे एवं रात्रि 9:00 बजे नेहरू पार्क/लक्ष्मण मंदिर में ढोला गायन, 04 सितंबर, में चरकुला सांस्कृतिक कार्यक्रम, 05 सितंबर, गुरुवार को रात्रि 9:00 बजे नेहरू पार्क/लक्ष्मण मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम, 06 सितंबर, शुक्रवार को रात्रि 9:00 बजे नेहरू पार्क/लक्ष्मण मंदिर में रागनी कार्यक्रम, और दिनांक 10 सितंबर भ, मंगलवार को शाम को 5:00 बजे नेहरू पार्क में सम्मान समारोह व समापन समारोह आयोजित किया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.