भामाशाहों ने कुड़ी गांव में बनाया हिरणों का रेस्क्यू सेंटर - लोक टुडे न्यूज़

समदड़ी ,बालोतरा। ( प्रेम सोनी ) पशुओं के लिए अपना जीवन समर्पण भाव से लगाए और पशुओं में अगर कोई डरपोक , भयभीत पशु हैं तो वह हिरण हैं जिनको सरकार ने भी हिरण को बचाने की मान्यता दे रखी है । वही हिरण को बचाने के लिए हर कोई प्रयासरत है लेकिन विशनोई टाइगर फोर्स पशु प्रेमी के तौर पर हिरण को बचाने और खेजड़ी को बचाने के लिए प्रयासरत हैं । वहीं बालोतरा जिले के कुड़ी गांव में हिरण को बचाने के लिए सबसे पहले भामाशाहों के सहयोग से रेस्क्यू सेंटर बनाया गया ।जिसमें घायल हिरण प्रजाति को बचाने के लिए विभिन्न प्रकार की दवाइयां 24 घंटे उपलब्ध रहती हैं। वही रेस्क्यू सेंटर में हिरणों के लिए गर्मी से राहत पहुंचाने के लिए पंखों की भी व्यवस्था की गई है और इस रेस्क्यू सेंटर में भामाशाह बढ़ चढ़कर इसमें भाग ले रहे हैं और दान करते हैं । इस रेस्क्यू सेंटर में 24 घंटे उपचार के लिए कर्मचारी भी उपलब्ध रहते हैं ।अब इन घायल हुए हिरणों की उपचार में कोई कमी नहीं आएगी और हिरण के लिए हमेशा पशु प्रेमी एवं वन संरक्षण प्रेमी हमेशा तैयार रहते हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.