भारत आदिवासी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मिनी सचिवालय पर प्रदर्शन किया - लोक टुडे न्यूज़
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

प्रतापगढ़ । (प्रियंका माहेश्वरी) जिला चिकित्सालय की अव्यवस्थाओं को लेकर आज प्रतापगढ़ में भारत आदिवासी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मिनी सचिवालय पर प्रदर्शन किया और अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर व्यवस्थाओं में सुधार की मांग की, ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि 7 दिन के अंदर व्यवस्थाओं में सुधार नहीं होता है तो आंदोलन किया जाएगा।
भारत आदिवासी पार्टी के संभाग संयोजक रमेश निनामा ने बताया कि जिला चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं के कारण मरीजों को काफी परेशानी हो रही है ,प्रशासन की ओर से इस और कोई ध्यान नहीं दे जा रहा है। अव्यवस्थाओं के चलते कई मरीजों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है।व्यवस्थाओं में सुधार की मांग को लेकर आज भारत आदिवासी पार्टी की ओर से मिनी सचिवालय पर प्रदर्शन कर अतिरिक्त जिला कलेक्टर विनय पाठक को ज्ञापन सोंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई की ट्रॉमा सेंटर को सुचारू रूप से शुरू किया जाए, सोनोग्राफी के लिए स्थाई चिकित्सक की नियुक्ति हो, क्षेत्र में रोजाना दुर्घटना के मामले होते हैं,एक ही हड्डी रोग विशेषज्ञ होने से मरीजों को बाहर जाना पड़ रहा है, ऐसे में एक और हड्डी रोग विशेषज्ञ की तत्काल नियुक्ति की जाए। दो अतिरिक्त फिजिशियन भी लगाए जाएं, वर्तमान में जिला चिकित्सालय में केवल एक ही एनेस्थेटिक है जो सोनोग्राफी के काम में भी व्यस्त रहते हैं। अतिरिक्त एनेस्थेटिक की व्यवस्था तत्काल की जाए ताकि मरीजों को राहत मिल सके, व्यवस्थाओं में सुधार नहीं होने पर 7 दिनों बाद आंदोलन की चेतावनी दी गई है।

बाइट, रमेश निनामा,संभाग संयोजक बाप

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.