लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जयपुर। (शिव शंकर छिपा/ सत्यनारायण चांदा) पुलिस को 11 महीने के मासूम बच्चों के अपहरण आरोपी पुलिस डिपार्टमेंट में हेड कांस्टेबल तनुज चाहर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है । जयपुर डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने प्रेस वार्ता में इसका खुलासा किया।
आरोपी हेड कॉस्टेबल तनुज चाहर साधु का वेश बनाकर फरारी काट रहा था।

क्या था मामला

आरोपी को पकड़ने के लिए साधु को भी करना पड़ा पुलिस का वेश

सांगानेर सदर से 11 महीने के बच्चे के अपहरण का मामला ,एडिशनल एसपी पूनम चंद के सुपरविजन में टीम को मिली सफलता ,1 साल बाद आखिरकार पुलिस को मिली सफलता ,टेक्निकल साउथ टीम से लोकेश मुहाना टीम से प्रेम सिंह और राजेश की विशेष भूमिका, आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम ने भी साधु का वेश धारण किया, डीसीपी साउथ दिगंत आनंद के निर्देश में लगातार 1 साल से साउथ टीम कर रही थी पीछा ,एक साल में लगभग 15 बार टीम जा चुकी थी, आरोपी के पीछे ,लेकिन आरोपी बेहद शातिर यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर रहा ह।,आखिरकार पुलिस को मिली सफलता बच्चों की मां ने पुलिस का दिया धन्यवाद दिया गया है।

पुलिस टीम ने किया बच्चों को बरामद
सकुशल बच्चा मिलने पर परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.