धरने के छठे दिन में छात्र नेता इनानिया की बिगड़ी तबीयत - लोक टुडे न्यूज़


रात को 10 बजे उपचार के लिए लाए सीएचसी, सुधार होने के बाद बैठे गए धरने पर

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

खींवसर (डॉ कमल किशोर तंवर)
खींवसर उपखंड मुख्यालय पर राजकीय महाविद्यालय परिसर के बाहर पांच सूत्रीय मांगों को लेकर छात्र अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं। धरने के 6 दिन रात करीब दस बजे छात्र नेता मुकेश इनानिया की तबीयत बिगड़ गई। मौके पर छात्रों के गाड़ी से सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टर के द्वारा जांच के बाद उपचार किया गया। स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद पुनः भूख हड़ताल पर बैठे गए। ईनानिया ने बताया कि पांच सूत्रीय मांग है,लेकिन अभी तक कोई भी सकारात्मक आश्वासन नहीं मिला है ।अधिकारी व सरकार के प्रतिनिधियों हमारी मांगे नहीं मानी तो जल्दी ही बड़ा उग्र आंदोलन करेंगे ,उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इसलिए समय रहते हमारी मांगे पूरी की जाए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.