मनरेगा योजना से आई खूबसूरत तस्वीर,दुर्ग के लिए रिंग रोड़ बनाने में जुटे श्रमिक

0
- Advertisement -
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

मांडलगढ़। केसरीमल मेवाड़ा एक ओर मनरेगा योजना में भ्र्ष्टाचार ओर कई खामियों से युक्त माना जाता रहा है लेकिन मांडलगढ़ नगरपालिका प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे मनरेगा कार्य के दौरान नगर के श्रमिकों द्वारा कठोर परिश्रम कर व श्रमदान कर ऐतिहासिक दुर्ग पर कच्चा रोड़ बनाने के लिए बिना मशीन का सहारा लिए बड़े बड़े पत्थरों को व्यवस्थित कर ग्रेवल डालकर रिंग रोड़ दुर्ग पर ओर बनाने के लिए अथक प्रयास किया जा रहा है। मनरेगा श्रमिको में शंभूलाल गुजर,सत्यनारायण गुजर,दुर्गेश सोनी सहित अन्य श्रमिको ने बताया कि दुर्ग के चारों ओर व्यवस्थित सड़क मार्ग का पक्का निर्माण हो जाए तो पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। वर्तमान में करीब सौ मनेगा श्रमिक जिम्मेदारी से मनरेगा योजनान्तर्गत कड़ी मेहनत कर नगर के पोस्ट ऑफिस मार्ग की ओर से रात्या का तालाब,सगस जी के कुंड के पास से दुर्ग पर कच्ची सड़क का निर्माण करने में जुटे हुए है। श्रमिको ने बताया कि कार्यस्थल पर मेडिकल किट का अभाव है जिससे श्रमिको को आएदिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here