लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जयपुर। (विशेष संवाददाता) देश भर में सोमवार को जन्माष्टमी का महापर्व मनाया जाएगा । जयपुर के श्री राधे गोविंद मंदिर में जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। मंदिर में जन्माष्टमी को लेकर तैयारियां का दौर शुरू हो चुका है। इस दिन लाखों श्रद्धालु दर्शनार्थ पहुंचेंगे । मंदिर कमेटी के साथ-साथ जयपुर नगर निगम हॉरिट्ज ने भी सफाई और अन्य व्यवस्थाओं का काम संभाल लिया है।

हेरिटेज की महापौर मुनेश गुर्जर ने आज गोविंद देव जी मंदिर पहुंचकर गोविंद देव जी के दर्शन किए और महंत मानस गोस्वामी से मंदिर को लेकर चर्चा की। इस दौरान उनके साथ नगर निगम के अधिकारी भी रहे। महापौर ने सफाई और रोशनी की व्यवस्था के लिए अधिकारियों को ताकित किया । जन्माष्टमी पर किसी भी तरह की श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं होनी चाहिए। गोविंद देव जी मंदिर से लेकर गोपीनाथ जी मंदिर तक पहुंची। यहां रास्ते में लोगों ने उन्हें समस्या बताई। उन्होंने अधिकारियों से साफ सफाई करने नालियों की सफाई करने के निर्देश दिए। साथ ही रोड लाइटों को सही करने की निर्देश दिए । मुनेश गुर्जर ने बड़ी चौपड़, बापू बाजार ,चौड़ा रास्ता, छोटी चौपड़, बड़ी चौपड़ होते हुए गोपीनाथ जी मंदिर तक का दौरा किया।

इस दौरान गोपीनाथ जी की मंदिर के महंत से मुलाकात की। उनसे भी पूछताछ की जानकारी ली और समस्या निस्तारण का भरोसा दिलाया। मंदिर के महंत ने उन्हें प्रसादी भेंट किया और तस्वीर भी भेंट की । गोविंद देव जी जयपुर के आराध्य देव है तो ऐसे में सबसे ज्यादा भीड़ गोविंद देव जी के मंदिर में ही होनी है । इसलिए पूरे प्रशासन का ध्यान भी गोविंद देव जी मंदिर और आसपास के इलाकों पर है, जिससे आने जाने वालों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो।

सड़कों पर किसी तरह का कचरा नहीं हो, साफ सफाई हो और रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था हो। इसके लिए महापौर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है और मंदिर कमेटी को भी भरोसा दिलाया है कि उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होगी ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.