परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

टोंक, उनियारा। कजोड़ गुर्जर जिले के उनियारा में बरसाती नाले में डूबने से दो भाइयों के चार बच्चों की मौत हो गई। रघुनाथपुरा खुर्द गांव में भैंस को बचाने के लिए चारों बच्चे नाले में उतरे थे। मौके पर मौजूद तीन युवकों ने बचाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। ग्रामीणों की मदद से चार शव उनियारा सीएचसी पहुचाएं। परिजनों के शव लेने से इनकार करने के बाद सांसद हरीश मीना मौके पर पहुंचे। टोंक उनियारा सांसद और एसडीएम ने परिजनों से समझाइश की।बातचीत के बाद 5-5 लाख रुपए नकद और संविदा नौकरी के लिए प्रशासनिक प्रयास पर सहमति बनी जिसके बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए।

दो भाईयों के चार बेटों की मौत
जानकारी के अनुसार श्योजी लाल और राधाकिशन बैरवा दोनों भाई है। इन दोनो भाइयों के चार बच्चों की मौत हो गई। श्योजी लाल के दो बेटे हंसराज और दिलखुश वहीं राधाकिशन के बेटे विजय और विकास की मौत हो गई। दोनों भाइयों के चार ही बेटे थे। राधाकिशन के एक बेटी भी है।

हादसे के बाद रघुनाथपुरा गांव में परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। शयोजी लाल अपने बेटों के साथ जयपुर रहते था। रक्षाबंधन के मौके पर ही गांव आए थे।

प्रत्यक्षदर्शी हरीकेश ने पूरा घटनाक्रम बताया.. भैंस के नाले में उतरने के बाद हरीकेश नाले में उतरा.. हरीकेश के बचाने उतरे चारों की मौत हो गई..

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.