लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

मुण्डावर । (नवीन जेवरिया )मुण्डावर तहसील मुख्यालय एवं नीमराना उपखण्ड मुख्यालय पर सुप्रीम कोर्ट की क्रीमीलेयर पर टिप्पणी के विरोध में व्यापक धरना प्रदर्शन हुआ। मुण्डावर तहसील मुख्यालय पर एससी/एसटी संगठनों के नेतृत्व में शाहजहांपुर,नीमराणा एवं मुण्डावर में मिला जुला असर दिखाई दिया।

शाहजहांपुर में पूर्व सरपंच शैतान सिंह मीणा एवं भीम आर्मी के सुरेंद्र मेहरा के नेतृत्व में रैली निकाली। वहीं नीमराना में एससी/एसटी संगठनों ने पुलिस प्रशासन एवं व्यापार मंडल से वार्ता कर भारत बंद को सफल बनाया गया।मुण्डावर थानाधिकारी राजीव डूडी के नेतृत्व में मुण्डावर मुख्यालय पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही।कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपखण्ड पर पुलिस जवानों को तैनात किया गया।पुलिस प्रशासन के नेतृत्व में अलग अलग सुरक्षा व्यवस्था की गई।

मुण्डावर उपखण्ड मुख्यालय पर पंचायत समिति के गेट से रैली तहसील के सामने से होते हुए मुख्य मार्गों पर नारे बाजी करते हुए डॉ.भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एसडीएम मुख्यालय पहुंची।भारत बंद आह्वान रैली को मुण्डावर विधायक ललित यादव,बसपा एवं आजाद समाज पार्टी पदाधिकारियों ने भाग लेकर समर्थन दिया। वहीं विधायक ललित यादव ने केन्द्र सरकार से हस्तक्षेप कर क्रीमीलेयर पर पुनः विचार करने की मांग की। रैली ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर मुण्डावर एसडीएम एवं नीमराना एसडीएम पंकज बडगूजर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा । इस दौरान मुण्डावर विधायक ललित यादव,अनिल बाल्मिकी,गोविंद बाल्मिकी,भीम आर्मी प्रदेश सचिव सुरेन्द्र मेहरा,एडवोकेट अशोक पनवाल, जितेन्द्र,रविन्द्र,रामनिवास,महिपाल,पूर्णचन्द मूलोदिया,विक्रम सिंह,मुकेश धानिया,लखन,राजू पंच,राजेश मेहरा,पवन पोनी,अनिल शीलगांव,दयानन्द,सुमेर,बाबूलाल,कुलदीप सहित बड़ी संख्या में एससी/एसटी के लोग मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.