नो टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर । (विशेष संवाददाता) भारत बन्द पूर्णतया सफल रहा जिसके लिए पुरे देश एवं प्रदेशों के जागरूक अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के साथियो का अखिल राजस्थान अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछडी जाति अधिकारी कर्मचारी संयुक्त महासंघ / एवं राष्ट्रीय मीणा विकास परिषद सह्रदय आभार व्यक्त करता है। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रामस्वरूप मीणा ने दावा किया कि बुधवार को राजस्थान के सभी जिलों मे, तहसीलो मे भी सभी साथियो ने भारत बन्द मे पूरा सहयोग कर बिना किसी हिंसक घटना और तोड़ के शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर ज्ञापन दिए

जयपुर में जिला कलेक्टर को दिए ज्ञापन
आज राजधानी जयपुर मे भी रामनिवास बाग से पुरे शहर मे हजारों लोगों की रैली निकाली गई। दूसरी बड़ी महारेली कलेक्ट्रेट पर आई जिसमें वृहत प्रदर्शन के बाद कलेक्टर को सभी संगठनों ने ज्ञापन दिए
महासंघ ने सेंकड़ो साथियो की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष रामस्वरूप मीणा के नेतृत्व मे ज्ञापन दिया। जिसमे आरक्षण क़ानून बनाकर संविधान की नवीँ अनुसूची मे डालने की मांग की गई।

देश मे जातिगत जनगणना करवाकर जनसंख्या के अनुसार आरक्षण का लाभ दिलवाने,-सिविल सर्विसेज की तरह जजों के पदों मे आरक्षण लाभ दिलवाकर नियुक्ति दिलवाने, -राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग के 09.11.2011 के आरक्षण विरोधी आदेश को निरस्त करवाने, और राजस्थान मे सभी विभागों मे अधिशेष हजारों पदों का बेकलॉग विशेष भर्ती अभियान द्वारा भरवाने,एवॅ निजी क्षेत्र मे आरक्षण दिलवाने, और-अनुसूचित जाति -जनजाति वर्गो की आय सीमा 2.5लाख से बढ़ाकर ews की तरह 8.00 लाख करने,राजस्थान मे अनुसूचित जाति का आरक्षण 16%से बढ़ाकर 18%करने और जनजाति का 12%से बढ़ाकर 14%करवाने की मांग रखी गई साथ हाल ही में तथा माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी वर्गीकरण एवं क्रिमिलेयर के निर्णय को निरस्त करवाने की मांग की है! प्रदेश अध्यक्ष के साथ महासचिव- राजेंद्र मीणा, उपाध्यक्ष -मालूराम मीणा,प्रदेश उपाध्यक्ष -मनोज कुमार मीणा,कोषाध्यक्ष -रतनलाल शास्त्री एवं प्रदेश सचिव -कैलाशचंद मीणा सहित सेंकड़ो सदस्य उपस्थिति रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.