लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर। (लोक टुडे संवाददाता) आराध्य देव गोविंददेवजी मंदिर में मनाए जा रहे श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में बुधवार को मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में सुबह श्री राधा गोविंद प्रभातफेरी मंडल की ओर से भजन संकीर्तन किया गया।

कृष्ण और राधा रानी के स्वरूप सरकारों ने ठाकुर जी के समक्ष नृत्य कर हाजिरी दी। कई बच्चे नटखट कान्हा के वेश में आए। शाम को आलोक भट्ट ने साथी कलाकारों के कृष्ण भजनों की स्वर लहरिया बिखर कर माहौल को कृष्णमय बना दिया।  श्री राधा गोविंद प्रभातफेरी मंडल के सदस्यों ने गोविंद देवजी मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी और श्री सरस निकुंज के प्रवीण बड़े भैया का दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया। गोविंद देवजी मंदिर की ओर से सभी को प्रसाद वितरित किया गया।
22 अगस्त को श्री निंबार्क परिषद मंडल की ओर से सुबह-भजन संकीर्तन होगा। शाम को अविनाश शर्मा गायन एवं नृत्य की जुगलबंदी प्रस्तुत करेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.