माननीय राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
— रेनवाल थानाधिकारी सहित पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

किशनगढ़ रेनवाल। (नवीन कुमावत, वरिष्ठ संवाददाता)। रेनवाल शहर में एससी -एसटी की ओर से भारत बंद का पूरा असर नजर आया। यहां व्यापार महासंघ ने भारत बंद को समर्थन देकर बंद को सफल बनाया। शहर में सभी दुकाने बन्द होने के कारण सन्नाटा पसरा रहा। इस दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आया। बंद के आह्वान के तहत एससी, एसटी के लोग टोलियां बनाकर निगरानी करते भी दिखे। बाद में एससी एसटी वर्ग के रैली की अगुवाई कर रहे लोगों ने एसडीएम अभिमन्यु सिंह कुंतल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।बंद के दौरान एससी एसटी के लोग गांवो से निकल कर रैली के रूप में जोबनेर सर्किल, तहसील कार्यालय चौराहे पर पहुंचे। इसके बाद एक साथ रैली के रूप में मुख्य मार्गो से होते हुए कबूतर चौक में पहुंचे। यहां एससी एसटी के वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। इसके बाद उपखंड अधिकारी अभिमन्यु सिंह कुंतल को महामहिम राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन देने के बाद सभी लोग रैली के रूप में बड़ा मंदिर, पुराना यूको बैंक, बाईपास तिराहे होते हुए बस स्टैंड पर पहुंचे और यहां रैली का समापन किया। भारत बंद को लेकर थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार, जोबनेर सीओ नरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता तैनात रहा।रैली के दौरान प्रधान पति गिरधारी लाल वर्मा, पूर्व प्रधान पति नरेंद्र वर्मा, पूर्व पार्षद मनोज पाटोदिया, पार्षद गोपाल दायमा ,पूर्व पार्षद सुभाष दायमा, संतोष सांखला, सुवालाल वर्मा, सुनील सांखला, सुरेश उज्जैनिया,पार्षद पति ओम प्रकाश रेगर, रामनिवास खटनावलिया, भगत सिंह खांडेकर पूर्व अध्यक्ष अंबेडकर सेवा संस्थान, सुभाष वर्मा, आर्यन वर्मा, सुरेश मनोहर, भंवरलाल मूंडियागढ़, बाबूलाल मीणा पूर्व सरपंच बासडी, बाबूलाल मीणा रलावता, कल्याण मल रैगर, किशन आलोरिया, धन्ना लाल चांदोलिया, विनोद देवत, ताराचंद देवत, विजेंद्र सांभरिया, बाबूलाल बोकोलिया, मानक चंद कुलदीप, रवि अधिवक्ता, योगेश कुलदीप, प्रशांत बोकोलिया सहित सैकड़ों महिलाएं भी शामिल रही।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.