लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क ।

माण्डलगढ़। केसरीमल मेवाड़ा क्षेत्र प्रसिद्घ श्री तिलस्वां नाथ मंदिर की बड़ी धर्मशाला में आज बुधवार को सैकड़ो लोगों की मौजूदगी में विद्वान् पंडितो के वैदिक मंत्रोचार के साथ विधिविधान के साथ महंत के पद ग्रहण करवाया।
इस मन्दिर के पूर्व महंत रमेश चंद्र पाराशर के निधन के बाद पद रिक्त था।
आचार्य छीतर गोड़ ने बताया की भाद्रपद तीतृया बुधवार को बड़ी धर्मशाला स्थित 11 विद्वानों पंडितो , मंहतो , समाज जन एवं शिव भक्तों की उपस्थिति में वैदिक मन्त्रों चार के साथ पंचगव्य व पंचामृत के आचमन से आत्म शुद्धि , यज्ञोपवीत धारण , स्वस्ति वाचन से चंदन लेप व रूद्राक्ष माला धारण करवाई गई।पुरूषोक्त मन्त्रोंचार के साथ चादर ओढ़ाई गईं ।
परम्परागत सनातनी धर्मांनुसार गादी पूजा अर्चना की गई वातावरण जयकारों से गुंज उठा । शिव भक्तों, ब्रामणो,समाज जनो के बिच पंच गव्य स्नान से शुद्धिकरण कर रुद्री पाठ, शांति पाठ के साथ महंत पद ग्रहण करवाया।
तत्पश्चात तिलस्वां महादेव मंदिर महंत पूर्णाशंकर पाराशर के द्वारा निज मंदिर में पूजा अभिषेक किया। हवन कुंड में आहुतियां दी।
साथ ही कुंड स्तिथ शिव भंडारा में गादी पर बैठाया गया और हवन किया गया। इस मौके पर भवानीशंकर पाराशर,पंडित नंदलाल शर्मा, संदीप शर्मा, ओकार शर्मा, मनीष व्यास, गोपाल लाल पाराशर, संजय पाराशर, प्रमोद शर्मा, गोविन्द पाराशर, उमा शंकर वैष्णव, राहुल लसोड, महावीर जैन,हिमांशु पाराशर, घनश्याम पाराशर, नरेश पाराशर, गिरधर पाराशर, सांवरिया पाराशर, आनंद पाराशर, विशाल पाराशर, धर्म राज पाराशर आदि लोग उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.