गंगापुर सिटी

गंगापुरसिटी। (अमिता मीना ) आरक्षण के मामले को लेकर अनुसूचित जाति/ जनजाति संघटनों के भारत बंद के आहवाहन का गंगापुर सिटी में भी व्यापक असर देखने को मिला । गंगापुर सिटी में अनुसूचित जाति/ जनजाति संघर्ष समिति के बैनर तले अनुसूचित जाति/ जनजाति के विभिन्न संघठनो द्वारा संयुक्त रूप से बंद को सफल बनाने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई और सुबह से ही बाजारों में स्पीकर लगाकर बंद को सफल बनाने में व्यापारियों से अपील की गई । जिसका व्यापक असर बंद के दौरान देखने को भी मिला और बाजार पूरी तरह से बंद रहे ।व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान एंव दुकानें पूर्ण रूप से बंद रखी । भारत बंद के चलते अनुसूचित जाति/ जनजाति संघठनो द्वारा रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन भी किया गया और जमकर नारेबाजी की गई। रैली उदेई मोड़ फल मंडी से शुरू होकर फवारा चौक होते हुए कलेक्ट्री परिसर पहुंची। जहां एक सभा का भी आयोजन किया गया। जिसमें अनुसूचित जाति/ जमजाति के विभिन्न संगठनों के लोगों द्वारा सम्बोधित किया गया। जिसके बाद अनुसूचित जाति/ जनजाति संगठनों का प्रतिनिधि मंडल कलेक्ट्रेट पहुंचा और प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा ।अनुसूचित जाति / जनजाति के भारत बंद को सभी समुदाय का भी समर्थन मिला ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.