रवनीत सिंह बिट्टू ने किया राज्यसभा के लिए नामांकन - लोक टुडे न्यूज़

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जयपुर। राज्यसभा चुनाव के लिए बुधवार को राजस्थान विधानसभा में भाजपा उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू ने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ,उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ,उपमुख्यमंत्री डॉक्टर प्रेमचंद बैरवा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह राठौड़, संसदीय कार्य मंत्री जोराराम पटेल, विधानसभा सचेतक जोगेश्वर गर्ग, राज्य मंत्रिमंडल के सभी सदस्य, सभी भाजपा विधायक मौजूद रहे। मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्रियों ने राज्यसभा उम्मीदवार अवनीत सिंह बिट्टू के नामांकन फॉर्म भरने से पूर्व ना पक्ष योगी में विधायकों की बैठक भी बुलाई। बैठक को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबोधित किया । प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह राठौड़ ने भी संबोधित किया । सभी ने राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने पर रवनीत सिंह बिट्टू को शुभकामनाएं दी और पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।

रवनीत सिंह निर्विरोध जाएंगे राज्यसभा

भाजपा उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू जो वर्तमान में केंद्रीय राज्य रेल मंत्री भी हैं। राजस्थान की राज्यसभा सीट से नामांकन भरा है। यहां पर कांग्रेस पार्टी ने और विपक्ष में से किसी ने भी राज्यसभा के लिए नामांकन पत्र नहीं भरा है। इसलिए रवनीत सिंह बिट्टू का राज्यसभा में निर्विरोध चुना जाना में चुना जाना तय है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.