एससी, एसटी आरक्षण में क्रिमिलियर का विरोध ,भरतपुर के बाजार रहे बंद - लोक टुडे न्यूज़
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

:
भरतपुर। (राजेंद्र शर्मा जती) – एससी-एसटी आरक्षण में ‘क्रीमीलेयर’ पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ आज दलित-आदिवासी संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है। इसका सबसे ज्यादा राजस्थान में देखा जा रहा है। हिंसा भड़कने की आशंका के मद्देनजर प्रशासन ने भरतपुर में काफी सतर्कता बरती हैं । भरतपुर जिले में इंटरनेट बंद कर दिया है।. सुबह से मुख्य बाजार बंद है।इप्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है इस वक्त चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है और हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही हैं।


सुप्रीम कोर्ट के एससी एसटी एक्ट के फैसले के विरोध में भारत बंद का असर

भरतपुर शहर के बाजार पूर्णतया बंद रहे। बरसात ने बिगाड़ा रेली का माहौल। कलेक्ट्रेट पर पंहुचने से पहले जमकर हुई बरसात।भारत बंद के आवाह्न को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार मुस्तैद हर चौराहे पर पुलिसकर्मी तैनात। जिला कलेक्ट्रेट सहितअन्य जगहों पर पुलिस के जवान तैनात । शहर में होकर निकाला जुलूस। एडीएम प्रशासन सिटी एसडीएम एएसपी सीओ सहित प्रशासनिक अधिकारी रेली में दौड़ते नजर आए।


जुलूस में मुख्य रूप से किसान नेता नेम सिंह फौजदार ,भगवान सिंह बाबा सहित कई नेता मौजूद रहे।
राजकुमार पप्पा बसपा के प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा, जिलाध्यक्ष मोती पार्षद ,राजेंद्र सोना, एडवोकेट मंगतू राम बसबाड़ा ,प्रेमसिंह आर्य, मानसिंह मीना, भूपेंद्र मीना, खूबचंद नागर ,जल सिंह मीना, उदय सिंह, मोती लक्ष्मण सिंह ,केन मुकेश पार्षद धनगज सिंह सतीश स्टोन प्रो # वर्मा तेजसिंह राजवीर सिंह विजय सिंह सहित हजारों लोग रैली में मौजूद रहे।
बाद में जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर जिला कलक्टर अमित यादव को ज्ञापन दिया।

!

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.