शहीद बलबीर सिंह मीणा की पार्थिव देह आज पहुंचेगी पैतृक गांव

0
- Advertisement -
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क


— छत्तीसगढ़ में हुए हैं शहीद

किशनगढ़ रेनवाल। (नवीन कुमावत, वरिष्ठ संवाददाता)। रेनवाल क्षेत्र के डूंगरी खुर्द के (अभयपुरा) गांव निवासी बीएसएफ के जवान बलबीर सिंह मीणा छत्तीसगढ़ में ड्यूटी के दौरान कार्य करते हुए शहीद हो गए हैं। शहीद बलबीर सिंह मीणा का की पार्थिव देह का सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार बलबीर सिंह मीणा पुत्र गिरधारी लाल मीना छत्तीसगढ़ में बीएसएफ में कार्य करते हुए बिजली का करंट लगने से शहीद हो गए हैं। आज शाम तक शहीद का शव उनके पैतृक गांव अभयपुरा पहुंचने की उम्मीद है। जहां पूरे राजकीय एवं सैनिक सम्मान के साथ पर प्रोटोकॉल के तहत उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

इनका कहना है:
छत्तीसगढ़ में शहीद हुए बलबीर सिंह मीणा की पार्थिव देह के आज शाम तक उनके पैतृक गांव पहुंचने की उम्मीद है। उचित समय को देखते हुए एवं परिजनों से बात करके पूरे प्रोटोकॉल के तहत राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
उपखंड अधिकारी अभिमन्यु सिंह कुंतल

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here