लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

भरतपुर। (राजेंद्र शर्मा जती ) चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. महेशचन्द शर्मा का विभिन्न सामाजिक संगठनों ने किया सम्मान | भरतपुर, 17 अगस्त, 2024 | विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी कौशलेश शर्मा के नेतृत्व में चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेशचन्द शर्मा को साफा, माला, दुपट्टा पहनाकर एवं भगवान श्री बांके बिहारी जी का प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया | इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की ओर से भी डॉ. महेशचंद शर्मा का सम्मान किया गया एवं उनके दीर्घायु जीवन के लिए उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की | इस अवसर पर कौशलेश शर्मा ने बताया कि डॉ. महेशचंद शर्मा व्यवहार कुशल, कार्य के प्रति ईमानदार एवं मृदुभाषी व्यक्तित्व के धनी हैं चिकित्सा के क्षेत्र में आपकी सेवाऐं गरीबों के लिए मददगार रही हैं। उन्होंने अपने कार्य क्षेत्र में विशेष योग्यता रखने वाले वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. महेशचंद शर्मा के सेवा कार्य-व्यवहार की भी प्रशंसा की | डॉ. महेशचंद शर्मा ने उपस्थित शुभचिंतकों को चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में इसी तरह योगदान देते रहने का भरोसा दिलाया | इस अवसर पर श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी कौशलेश शर्मा, विप्र फाउंडेशन जिलाध्यक्ष डॉ. सुशील पाराशर, रांगेय राघव कॉलेज के निदेशक शिशुपाल लवानियां, वरिष्ठ समाजसेवी किशनलाल शर्मा, गायत्री परिवार के डॉ. गिरीश शर्मा, सेवानिवृत्ति सहायक लेखााधिकारी ईश्वरीप्रसाद शर्मा, सेवानिवृत्ति सहायक अभियंता इंजी. देवकीनन्दन शर्मा, सेवानिवृत्ति रामेश्वर शर्मा अमीन, श्री ब्राह्मण सेवा समिति तिलक नगर के वरिष्ठ सदस्य पंडित बनवारीलाल शर्मा, वाइस प्रिंसिपल बाबूलाल कटारा, श्री ब्राह्मण सभा कार्यकारिणी के अखिल लवानियां, एलआईसी के लालचंद शर्मा, राजस्थान रोडवेज संघ के पूर्व संभागध्यक्ष दिनेश शर्मा जघीना, वरिष्ठ समाजसेवी देवेंद्र मोहन तिवारी, अन्नपूर्णा रसोई के संचालक विष्णुदत्त शर्मा, डॉ. कुलदीप शर्मा सहित विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि मौजूद रहे | वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. महेशचंद शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया |

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.