लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

बारां, कस्बाथाना क्षेत्र। (आदर्श भार्गव संवाददाता) कस्बाथाना क्षेत्र के टांडा अहिरान गांव में जाने के लिए एक मुख्य रास्ता पलकों नदी से जाने का है। यहा पर जलदाय विभाग के कुए के पास एक पुलिया बनी हुई है जंहा पर बारिश के मौसम में 4 से 5 फीट तक पानी भरा रहता है। ग्रामीणों को यह समस्या करीब 15 सालों से आ रही है। टांडा अहिरान के बच्चे भी कस्बाथाना पढ़ने के लिए आते हैं। स्कली बच्चों की पूरी ड्रेस गंदगी हो जाती है। शिवानी यादव निवासी टांडा अहिरान ने बताया कि वो कस्बाथाना विद्यालय आती है पढने के लिए एक दिन इस पुलिया में पानी भरे होने के कारण वो इसमें गिरकर घायल हो गई। ऐसे में टांडा अहिरान में करीब 1 हजार लोगों की आबादी है। टांडा अहिरान के ग्रामीणों के सारे गांव कस्बाथाना ही होते हैं जिसको लेकर प्रतिदिन आना-जाना लगा रहता है।

लेकिन इस पुलिया में पानी भरा हुआ है जिससे काफ़ी परेशानी हो रही है ग्रामीण सुगरसिंह, भारतसिंह, मांगीलाल, पवन, गिर्राज, भूवनेश, पंकज यादव, उपेंद्र, केपी यादव, शिवानंद यादव, शिकंदर यादव, रघुनंदन यादव, बल्ले यादव, नवल यादव, सहित 5 दर्जन ग्रामीणों ने बताया कि यंहा पुलिया में पाइप डालने चाहिए साथ ही अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों को अवगत करा दिया है। उसके बावजूद भी जीत जाने के बाद हमारी कोई नहीं सुनता है करीब 15 सालों से यह ही हाल है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.