दंगाईयों को बख्शा नहीं जाएगा- पटेल

0
- Advertisement -
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जोधपुर। (दयाल सिंह वरिष्ठ संवाददाता ) शुक्रवार को उदयपुर में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े और चाकू बाजी की घटना के बाद में तनाव इतना बढ़ गया कि दो गुट आमने-सामने हो गए इसके बाद भारी विरोध प्रदर्शन के साथ कई जगह आगजनी और तोड़ फोड़ की घटना भी हो गई । अब इस पूरे मामले में प्रदेश के कानून मंत्री जोगीराम पटेल ने कहा है कि इसमें जो भी दोषी है उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उदयपुर की जो घटना है वह बहुत ही दुखद है। ऐसी घटनाएं जिससे सौहार्द और आपसी भाईचारा खत्म होता है, वह निंदनीय है । उदयपुर की घटना भी ऐसी ही है। उदयपुर में एक बच्चे में दूसरे बच्चे पर चाकू से वार किया। हमला करने वाले बच्चे और उसके परिवार को हिरासत में लिया है । लेकिन चिकित्सकों द्वारा प्रयास करने के बाद भी बच्चे की हालत क्रिटिकल बनी हुई है। ़इस वजह से पूरे समाज में बहुत ही आक्रोश है। आक्रोश बढ़ने के कारण कई जगह घटनाएं सामने आई है। अब आज उदयपुर में स्थिति पूर्णतया सामान्य हो चुकी है । प्रशासन और पुलिस पूरी मुस्तादी के साथ में वहां पर तैनात है । सभी पक्षों को एक साथ बैठकर शांति का माहौल बनाया जा रहा है । हमारी भी सभी पक्षों और समाज के लोगों से अनुरोध है कि शांतिपूर्ण माहौल बनाकर रखें। इस तरह की घटना से ऊपर उठ शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखें । इस पूरे मामले की जांच की जा रही है जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसे सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाएगी । भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति ना हो, क्योंकि उदयपुर का नाम आते ही कन्हैया लाल की घटना भी याद आ जाती है । इस तरह की घटना सामने आने के बाद में जिला प्रशासन और सरकार को भी मुस्तदी बरतनी पड़ती है। मुझे पूरा विश्वास है कि समाज के सभी कटक शांतिपूर्ण व्यवहार करेंगे।

बच्चों की लड़ाई को बड़े बतंगड़ नहीं बनाएं

उन्होंने बच्चों में हिंसा की प्रवृत्ति बढ़ने पर बोलते हुए कहा कि जिस तरह से समाज में हिंसा की प्रवृत्ति बढ़ रही है। यह छोटी-मोटी शुरुआत भी बहुत ही गलत है। बच्चों में हिंसा बढ़ाना हमारे भविष्य के लिए अच्छा नहीं है और आगे हमें दुखद परिणाम दे सकती है। हम प्रयास करेंगे कि बच्चों को ऐसा वातावरण दिया जाए ऐसा भारतीय संस्कृति , शांति मय और सभ्य नागरिक बने और हिंसा को त्यागे। उदयपुर में हिंसा के बाद में वर्तमान स्थिति पर बोलते हुए कानून मंत्री ने कहा कि अब स्थिति सामान्य पूर्ण है जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तादी व्रत रहा है दोनों पक्षों के बीच में शांतिपूर्ण माहौल बनाने का कार्य किया जा रहा है पूरी तरह स्थिति सामान्य है

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here