राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग मंत्री ने किया ध्वजारोहण व ली मार्च पास्ट की सलामी

देश को 2047 तक विकसित बनाने के लिए सबकी भागीदारी महत्वपूर्ण: मंत्री मीणा

प्रतापगढ़। महेश राव वरिष्ठ संवाददाता स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हॉकी मैदान, प्रतापगढ़ में गुरुवार को जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग मंत्री हेमन्त मीणा ने ध्वजारोहण किया व मार्च पास्ट की सलामी ली। इसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया।

समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर विनय पाठक द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदय का संदेश वाचन किया गया। समारोह में मार्च पास्ट, नृत्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मुख्य अतिथि उदबोधन, पीटी प्रदर्शन, सामूहिक नृत्य, पुरस्कार वितरण आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

मजबूत और सशक्त राष्ट्र के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध -मंत्री मीणा

राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग मंत्री ने अपने उद्बोधन में समस्त जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की
शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण दिन है हमारे देश की स्वतंत्रता के लिए कई ज्ञात व अज्ञात सेनानियों ने योगदान दिया है मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार नए आयाम स्थापित करने के लिए प्रयासरत है। सरकार ने बजट घोषणाओं के माध्यम से जनकल्याण के लिए अनेक घोषणाएं की है उन्होंने प्रतापगढ़ को बहुत सी सौगातें दी है। उन्होंने कहा की सुहागपुरा में 132 केवी जीएसएस, प्रतापगढ़ में ट्रॉमा वार्ड, प्रतापगढ़ के पश्चिम में बाईपास सहित अन्य घोषणाएं जिले के विकास में अति महत्वपूर्ण साबित होगी, उन्होंने कहा कि सरकार हर एक व्यक्ति व वंचित वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर विकास के प्रयास किया जा रहे हैं ताकि अंतिम पंक्ति तक शिक्षा व्यवस्था में सुधार हो सके।

समारोह में जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया, जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मणदास, उपवन संरक्षक हरिकिशन सारस्वत, उपखण्ड अधिकारी राजेश कुमार नायक, उपखंड अधिकारी छोटी सादड़ी, सीएमएचओ डॉ. जीवराज मीणा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नीलम कटलाना और सुरेंद्र सुमन द्वारा किया गया।

विद्यार्थियों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां

इस अवसर पर सेन्टपॉल विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रगान, माही गर्ल्स स्कूल की छात्राओं , लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल आदर्श सरस्वती विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई ।

समारोह में प्रतिभाओं को किया सम्मानित

स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर मुख्य अतिथि राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग मंत्री हेमन्त मीणा, जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया व जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मणदास द्वारा सम्मानित किया गया।

सभी राजकीय कार्यालयों में उत्साह से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

जिले के समस्त राजकीय कार्यालय में अत्यंत उत्साह से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इसी क्रम में सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में भी अल सुबह ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी मनीष जैन व कार्यालय के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.