लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
नागौर । श्याम माथुर वरिष्ठ संवाददाता
नागौर में दोपहर बाद हुई मूसलाधार बारिश के बाद अभी तक रुक-रुककर बारिश का दौर लगातार जारी है। लगातार बारिश होने से एक तरफ लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वहीं कुछ जगहों पर नुकसान भी हुआ है। नागौर के किले की ढाल, कुम्हारी दरवाजा और शिवबाड़ी इलाके में कुछ जगह जलभराव हो गया है। इसके अलावा लगातार हो रही रिमझिम बारिश ने प्रशासन की लापरवाही जाहिर कर दी है, नागौर के जर्जर ऐतिहासिक नकास गेट का एक हिस्सा बारिश की वजह से ढह गया।
गुरुवार देर रात रामपोल के पास वाली गली में बारिश की वजह से लालचंद छापरवाल के मकान का एक हिस्सा गिर गया। मकान का मलबा एक दुकान में गिरा तो लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। गनिमत ये रही कि कोई बड़ा जनहानि नहीं हुई। घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम सुनील कुमार मौके पर पहुंचे और मलबा हटाने के निर्देश दिए। इसके बाद एसडीएम ने पंप हाउस पहुंचकर आपात परिस्थितियों में पंप सैट से पानी निकासी के निर्देश दिए।
इधर फकीरों के चौक में एक मकान का छज्जा गिर गया। अचानक हुई घटना में छज्जे के नीचे खड़े 10 वर्षीय बालक रियान चोटिल हो गया, उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया। इसके अलावा नागौर के कुछ इलाकों में सीवरेज के ढक्कन खुले होने की वजह से बारिश का पानी सड़कों पर तैरने लगा है। जिला कलेक्ट्रेट, जिला परिषद कार्यालय और राष्ट्रीय राजमार्ग कार्यालय में भी जलभराव की स्थिति बन गई है।
नागौर के ऐतिहासिक नकास गेट का जर्जर हिस्सा भी बारिश की भेंट चढ़ गया। नकास गेट का उत्तरी हिस्सा ढहकर सड़क पर आ गिरा, इस वजह से पास ही से गुजर रहा एक राहगीर अड़वड़ निवासी सुरेंद्र मेघवाल घायल हो गया। सुरेंद्र के ऊपर मलबा गिरने से वह चोटिल हो गया, उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। प्रशासन ने भी चिकित्सा विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।
नागौर के ग्रामीण अंचल की बात करें तो मूंडवा और खींवसर में काफी जगह जलभराव की स्थिति बन गई है। कुछ इलाके जलमग्न हो चुके हैं। ऐसे में अत्यधिक पानी निकासी और ओवरफ्लो के कारण कुछ गांवों का संपर्क ठप्प हो गया है। अचानक बनी स्थिति को देखते हुए मूंडवा एसडीएम लाखाराम चौधरी ने जलग्न इलाकों में पहुंचकर मौका स्थिति का जायजा लिया और संबंधित क्षेत्र में कैंपिंग शुरु कर दी है। एडीएम चंपालाल जीनगर ने बताया कि तालाबों के ओवरफ्लो और पानी की निकासी के कारण माणकपुर में मामाजी ओरण(बांध) से मेड़ास मार्ग, शंखवास से गोवाकला मार्ग और कालियास से मेडास सड़क मार्ग को आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है। संबंधित क्षेत्र के लिए एहतियातन एडवाइजरी भी जारी कर दी है।