शराब ठेकेदारों में नहीं दिखा आबकारी व अजमेर जिले की पुलिस का डर
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क ।
अजमेर। ( नितिन मेहरा वरिष्ठ संवाददाता)
अजमेर शहर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरकार की ओर से सूखा दिवस घोषित किया जाता है लेकिन सरकार के आदेशों की परवाह शराब ठेकेदार कितनी करते है इसका अंदाजा इन तस्वीरों को देखकर किया जा सकता है । अजमेर में ड्राई डे पर शराब की दुकाने बंद होने के बावजूद भी शराब के ठेकेदारों ने खुलेआम सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाई । इन शराब ठेकेदारों ने दुकानों के पीछे के रास्ते, खिड़कियों में से जमकर शराब बेची और मुनाफा कमाया । धड़ल्ले से शराब बेचते ठेकदारों मे ना आबकारी का डर दिखा ना पुलिस का खौफ और वह खुलेआम शराब बेचते नजर आए । अजमेर शहर के अलवर गेट थाना क्षेत्र स्थित गुबाबबाड़ी शॉपिंग सेंटर के सामने स्थित शराब के ठेके पर दुकानदार ग्राहकों को शराब बेचते नजर आया जिसे ना सरकार के आदेशों की परवाह ना किसी राजस्थान पुलिस का डर । इसके अलावा सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कुंदन नगर स्थित शराब की दुकान पर भी ड्राई डे पर खुलेआम शराब बेचकर सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाई गई ।
अब देखना होगा कि आबकारी व जिला पुलिस इन दुकानदारों पर क्या कार्यवाही करती है ।