लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

दौसा। ( लोक टुडे संवाददाता) उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दौसा में आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में झंडारोहण किया। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ने परेड की सलामी ली और दौसा जिला प्रशासन की ओर से अधिकारी- कर्मचारियों को भी स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया। स्कूली बच्चों ने भी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि हमें आजादी का जश्न हर्षोल्लाह से मनाना है। हमारी आजादी बरकरार रहे इसके लिए हम सबको सदैव देश और राष्ट्र के प्रति समर्पित रहना होगा। इस मौके पर दिया कुमारी ने आजादी के दीवानों को स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए कहा कि आज हजारों लाखों हमारे शहीदों की कुर्बानी की बदौलत ही हम लोगों को आजादी मिली है ,उन सबको प्रणाम नमन।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान आजादी स्वतंत्रता सेनानी यो और स्वतंत्रता आंदोलन में अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को भी याद किया और लोगों से अपील की कि वह अपने देश के लिए बलिदान होने वाले कारण बापू को हमेशा याद रखें

कार्य कार्यक्रम में जिला कलेक्टर पुलिस अधीक्षक सभी प्रशासनिक पुलिस अधिकारी स्थानीय ग्रामीण स्कूली बच्चे जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सभी प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.