नौनिहालों का बचपन संवारने की कवायद शुरु

0
- Advertisement -
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

बामनवास,गंगापुर सिटी। सुदीप कुमार गोद संवाददाता बामनवास, 13 अगस्त: बामनवास पंचायत समिति क्षेत्र में मंगलवार को बच्चों के स्वास्थ्य और मानसिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत की गई। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम लकवाड ने ‘कहीं बचपन खो न जाए’ मुहिम का शुभारंभ किया और इस संदर्भ में एक पोस्टर का विमोचन किया।

इस अवसर पर, ब्लॉक के 200 शिक्षकों की उपस्थिति में सीबीइओ लकवाड ने बच्चों में मोबाइल की लत और गेम्स की बढ़ती आदतों को लेकर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह आदतें बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास पर नकारात्मक प्रभाव डाल रही हैं।

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस मुहिम के अंतर्गत बामनवास ब्लॉक के सभी शिक्षक मिलकर उन बच्चों को इस लत से मुक्त कराने के लिए प्रयास करेंगे जो मोबाइल की आदतों से जूझ रहे हैं। उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि वे बच्चों को आउटडोर गेम्स में सक्रिय बनाए रखें, जिससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास सुचारू रूप से हो सके।

इस मुहिम के तहत एक 90 दिवसीय कार्य योजना बनाई गई है, जिसमें बामनवास के 5100 बच्चों को मोबाइल की लत से छुटकारा दिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इस पहल से उम्मीद जताई जा रही है कि बच्चों का बचपन अधिक समृद्ध और स्वस्थ होगा।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here