लोक टुडे न्यूज नेटवर्क


कोटपूतली। ( महेश सैनी वरिष्ठ संवाददाता) साेमवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम विभिन्न मांगो को लेकर जिला कलेक्टर और एड़ीएम को दो अलग अलग ज्ञापन सौंपें। प्रधानमंत्री के नाम सौंपे गये ज्ञापन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियमित करने, मानदेय में वृद्धि करने और पेंशन सुविधा देने की मांग की गई है।

वही मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गये ज्ञापन में मांग की गई है की जिन ग्राम पंचायतों को नगरपालिका में समायोजित किये जाने के बाद, कार्यरत ग्राम साथिनों को बिना मानदेय सेवा के ही प़थक कर दिया गया है। उन ग्राम साथिनों की सेवा बहाल की जाये। भाजपा सरकार के संकल्प पत्र की घोषणा के अनुरूप कार्यकर्ताओं के मानदेय में वृद्धि की जाये। पिछली सरकार की बजट घोषणा के अनुरूप आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को राजस्थान अंशकालिक संविदा नियुक्ति नियम 2023 के दायरे में लाया जाये जिससे उन्हे आर्थिक राहत मिल सकें। इसके साथ ही ज्ञापन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने महिला अधिकारिता विभाग, महिला और बाल विकास विभाग के नियमित पदों जैसे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, कनिष्ठ सहायक आदि पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को समायोजित किया जाये और पर्यवेक्षक के पदों पर इन्हे 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाये। ज्ञापन के दौरान शोभा शर्मा, पुष्पा शर्मा,आशा निर्मल,मंजू, राजबाला,मधु शर्मा, कुशुम, उमेश, सुमन सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.