लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जैसलमेर। महेंद्र सिंह संवादाता राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा अपनी एक दिवसीय यात्रा पर जैसलमेर आ रहे है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बाबू लाल शर्मा ने जानकारी देते हुवे बताया कि सोमवार को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की यात्रा को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में बैठक हुई है ,जिसमें यात्रा कार्यक्रम प्रभारी महेंद्र बोहरा ने भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सारदा की अध्यक्षता में पदाधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों की बैठक ली । सभी कार्यक्रमों के लिये जिमेदारियां दी गई। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम अनुसार मंगलवार को रात में ही जैसलमेर पहुच तनोट में रात्रि विश्राम करेंगे। बुधवार 14 अगस्त को सुबह 6 बजे तनोट देवी की पूजा अर्चना के बाद बॉर्डर भ्रमण व बीएसएफ जवानों के साथ सवांद करेंगे । 9 बजे जैसलमेर के किले की अखे प्रोल से हनुमान चौराहा के लिये तिरंगा यात्रा को रवाना करेंगे। दोपहर 12.30 बजे फतेहगढ़ में जनसभा व कॉलेज उद्धघाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे, जैसलमेर शहर की आर. पी. कॉलोनी के टीकाराम पालीवाल पार्क में सायं 4.00 बजे पाक विस्थापित आदिवासियों के साथ सवांद व विभाजन विभीषिक स्मृति कार्यक्रम के बाद सायं 5.00 बजे भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक व आम लोगो से मिलेंगे। सायं 7 बजे जयपुर के लिये रवाना होंगे। आज की बैठक में जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सारदा, प्रभारी महेंद्र बोहरा, जिला प्रमुख प्रताप सिंह सोलंकी, विधायक छोटू सिंह भाटी, नगर परिषद सभापति हरि बल्लभ कल्ला,उपाध्यक्ष शंभुदान भेलानी व हिम्मता राम चौधरी, पूर्व प्रधान सुनीता भाटी, जिला महामंत्री सुशील व्यास व सवाई सिंह गोगली, जिला मंत्री कंवराज सिंह व महेंद्र तंवर, ओबीसी जिलाध्यक्ष खीमाराम सुथार, प्रधान तन सिंह सोढा व जनक सिंह भाटी, नगर अध्यक्ष अरुण पुरोहित, चतुराराम प्रजापत, ओम इनखिया, हरि सिंह डांगरी, भवानी सिंह , मनोहर सिंह, सुमेर सिंह उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.