लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

किशनगढ़ रेनवाल। (नवीन कुमावत, वरिष्ठ संवाददाता )। पालिका क्षेत्र में कई जर्जर हो चुके मकानों से हादसों का डर बना हुआ है। इस तेज बारिश के चलते ये डर और बढ़ गया है।
बारिश के दौर में देर रात को चौमूं दरवाजे के पास एक जर्जर मकान तेज आवाज के साथ भरभराकर गिर गया। इससे आसपास के लोगों में भय व्याप्त हो गया। हालांकि मकान के खाली होने की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई।

देर रात तेज आवाज के साथ गिरा एक जर्जर मकान
गौरतलब है कि पिछले दिनों भी बड़ा मंदिर के सामने वाली गली में बिन्नी व्यास के मकान के पास स्थित एक जर्जर मकान की दीवार ऐसे ही भरभराकर गिर गई थी। वहां भी कोई जनहानि नहीं हुई थी,लेकिन पास ही खड़ी मोटरसाइकिल को नुकसान पहुंचा था। इसी प्रकार तोतला मोहल्ला में व्यापारी नवल तोतला के मकान के पास एक जर्जर मकान की दीवार और कुछ छत का हिस्सा गिर गया था। इस संबंध में तो उसने नगर पालिका प्रशासन को कई बार लिखित में अवगत कराया था।


देर रात चौमूं दरवाजे के पास इस जर्जर मकान के गिरने के बाद वार्डवासी संजय शर्मा सहित कई लोगों ने प्रशासन से ऐसे जर्जर हो चुके मकानों को हटाने की मांग की है। जिससे कोई अप्रिय हादसा ना हो सके।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.