अंडरपासो, सड़को, सर्किलो एवं अन्य स्थानों पर राहत कार्य किए शुरु

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जयपुर। (आर एन सांवरिया) जयपुर में हो रही लगातार बरसात के चलते कई स्थानों पर जल प्रभाव की हालात पैदा हो गए हैं जयपुर के अधिकांश अंदर रेलवे पास पानी में डूब गए हैं कई नीचे वशीकरण बस्तियों में पानी भर गया है कच्ची बस्तियों में जल भराव के कारण परेशानी हो रही है तो चल भराव की सूचना मिलने पर जयपुर विकास प्राधिकरण और प्रशासन भी लगातार काम कर रहा है लोगों को राहत देने का प्रयास कर रहा है ।जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जयपुर शहर में रविवार दिन में हुई भारी वर्षा के कारण हुए जल भराव, सड़क में कटाव एवं अन्य क्षति इत्यादि समस्याओ का तत्काल निराकरण करवाया जा रहा है। मिली सूचना के अनुसार एलआईसी कार्यालय अंबेडकर सर्किल भवानी सिंह रोड पर बस सेंटर क्षतिग्रस्त हुआ, बस शेल्टर को हटाए जाने की कार्यवाही की जा रही है। कोई जनहानि नहीं हुई है।

नंदपुरी अंडरपास डूबा

नंदपुरी अंडरपास में जल भराव के कारण दो वाहन जलमग्न हो गए थे। पुलिस द्वारा रोकने पर भी वाहन चालक द्वारा वाहन चालक अंडरपास में जाने से नहीं रुक थे। वाहन चालकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। पानी कम होने पर वाहनों को भी क्रेन से निकाला जा रहा है। कोई जनहानि क्षति नहीं हुई है।

कल्याण नगर अर्जुन नगर अंडरपास भरा पानी

कल्याण नगर अंडरपास में जल भराव हो गया था यातायात को रोक दिया गया है। पानी का निकास पंप द्वारा करवाया जा रहा है। कोई क्षति नहीं हुई है।

अर्जुन नगर अंडरपास में जल भराव हो गया है। यातायात को पूर्ण रूप से रोक दिया गया है। पंप द्वारा जल निकास करवाया जा रहा है। कोई क्षति नहींहुई है।

प्रधान मार्ग मालवीय नगर अंडरपास में जल भराव हो गया है। यातायात को रोक दिया गया है। पंप एवं पाइप द्वारा जल निकास करवाया जा रहा है कोई क्षति नहीं हुई है।

जयपुर में जल भराव होने पर यहां करें फोन

आमजन जल भराव की समस्या होने पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष के कंट्रोल रूम फोन नंबर +91 9351683520 एवं 0141-2203518 पर सहायता हेतु करें कॉल

धाबास, पांच्यावाला अंडरपास में भरा पानी

धाबास रोड अंडरपास एवं सड़क पर जल भराव हो गया है। पंप द्वारा पानी निकाला जा रहा है। यातायात चालू चालू है ।

पांच्यावाला, सिरसी रोड पर 1- 2 फीट तक जल भराव हुआ है। पंप द्वारा जल निकास किया जा रहा है। यातायात चालू है।

घाट की गुनी

सीकर रोड ढेर के बालाजी पर लगभग डेढ़ किलोमीटर तकएक से डेढ़ फीट तक जल भराव हो गया है। हल्के वाहन रुक गए हैं। जैसे जैसे जल स्तर घट रहा है, पेच वर्क करवाया जा रहा है। बड़े वाहनों का आवागमन चालू कर दिया गया है।

स्टेच्यू सर्किल पर चारों तरफ जल भराव हो गया था। नाले द्वारा धीरे-धीरे पानी निकल रहा है।

चित्रकूट जेडीए कार्यालय के पास सड़क एवं कार्यालय के बाहर जल भराव हो गया है पंप द्वारा जल निकास कराया जा रहा है।

बजरी मंडी चौराहा विद्याधर नगर पर सड़क पर जल भराव हो गया है। पंप द्वारा जल निकास करवाया जा रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.