दौसा। लोक टुडे न्यूज नेटवर्क दौसा के मटलाना गाँव में नाग पंचमी को सहस्त्रघट का आयोजन रखा गया।प्रति वर्ष समरस समाज के निर्माण के लिए होने वाले इस आयोजन में इस बार पर्यावरण संरक्षण का सन्देश भी था। इस अवसर पर अमृता पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत स्थानीय महिलाओं ने भक्तिभाव से वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक बाबूलाल ने सभी से समरसता बढ़ाने के साथ वृक्षारोपण का आह्वान किया।

उन्होंने साथ ही जल संरक्षण के लिए वृक्षारोपण में ड्रिप विधी के उपयोग को प्रायोगिक रूप से समझाया। इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीण महिलाओं ने लोक गीतों के माध्यम से वृक्षारोपण के प्रेरित किया । उल्लेखनीय है कि अमृता पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत लगाए गए प्रत्येक पौधे को संरक्षण के लिए एक एक महिला ने गोद लिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.