भरतपुर। राजेंद्र शर्मा वरिष्ठ संवाददाता लोक टुडे न्यूज नेटवर्क राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड संघठन द्वारा राज्य संगठन आयुक्त पूरन सिंह शेखावत, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त बन्ना लाल एवं राज्य संगठन आयुक्त गाइड सुयेश लोढा ने टैक्नोलॉजी पार्क स्थित विद्यालय के गाइड व स्काउट ६लीडर्स के साथ ‘‘स्काउट से मिलिये‘‘ कार्यक्र्रम के अन्तर्गत स्काउट गाइड की गतिविधियों का निरीक्षण किया एवं 1907 से प्रारम्भ अन्तर्राष्टीय संगठन के राष्ट्रीय व राज्य मुख्यालय से प्राप्त आआनिर्देशों व विभिन्न योजनाओं की जानकारी स्काउट गाइड को प्रदान की। सहायक स्टेट कमिश्नर डॉ. आलोक शर्मा ने बताया कि स्काउट गाइड संगठन राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं अनेकों सामुदायिक सेवा के कार्य करके न केवल राज्य राष्ट्र व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर तक स्काउट गाइड को विभिन्न गतिविधियों में सहभागिता प्रदान करने के अवसर प्रदान करता है। इस अवसर पर सीओ स्काउट देवेन्द्र कुमार, स्काउट टीचर विनोद अवस्थी, गाइड अध्यापिका पूनम चौधरी, योगाचार्य केशव सिंह, डा. सचिन कुमार, डीसी सैनी, त्रिलोक उपमन आदि ऎउपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.