सीकर। (योगेश ऋषि का संवाददाता लोक टुडे न्यूज नेटवर्क)
अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर सीकर में आज कांग्रेस की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह तिरंगा यात्रा सीकर के सूरजपोल गेट के नजदीक तांत्या टोपे पार्क से शुरू हुई, जिसका समापन कलेक्ट्रेट परिसर पर हुआ। तिरंगा यात्रा में शहर विधायक राजेंद्र पारीक और नगर परिषद सभापति जीवण खां भी मौजूद रहे। सीकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गिठाला ने बताया- आज कांग्रेस पार्टी देश की आजादी की लड़ाई में अपना योगदान देने वाले महापुरुषों को नमन कर रही है। 1942 में आज ही के दिन भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत हुई थी, जिसमें करो या मरो का नारा दिया गया। वैसे ही प्रासंगिकता आज है।

उस वक्त भी आजादी की लड़ाई में कांग्रेस पार्टी का योगदान रहा और आज भी कांग्रेस पार्टी इस देश में आजादी की लड़ाई लड़ रही है। गिठाला ने कहा- आज विश्व आदिवासी दिवस है। इस मौके पर मैं आदिवासी समुदाय के लोगों को बधाई देती हूं। आज युवा कांग्रेस का स्थापना दिवस है। मैं युवा लोगों से अपील करना चाहती हूं कि आप देश की तरक्की में अपना योगदान देते रहें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.