एक लोटा जल सभी समस्याओं का हल:-पंडित अरविंद शर्मा
फुलेरा (हेमन्त शर्मा वरिष्ठ संवाददाता लोक टुडे न्यूज नेटवर्क ) श्रावण मास में बाबा भोलेनाथ को रिझाने के लिए भक्तगण जगह जगह धार्मिक अनुष्ठान आयोजित कर रहे हैं। कही भक्तगण कांवड़ लेकर आ रहे है तो कही पर भक्तगण जल धारा कर शिवलिंग की पूजा अर्चना कर रहे है। इसी क्रम में क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम पंचायत काचरोदा में स्थित शिवालय परिसर पर शुक्रवार नाग पंचमी के दिन जल धारा का कार्यक्रम पंडित सतीश कुमार शर्मा के सानिध्य में संपन्न हुआ। जानकारी देते हुए पंडित जितेंद्र कुमार सिंवाल ने बताया की श्रावण मास भोलेनाथ का महीना है। हिंदू धर्म में शिवलिंग की पूजा करना श्रेष्ठ माना जाता है। इसी क्रम में पंचायत के निकट स्थित शिवालय परिसर में जल धारा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मंदिर परिसर का विशेष श्रृंगार कर पूजा अर्चना की गई और भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग को नाना द्रव्यों से स्नान करवाया गया। साथ ही पुजारी ब्रह्म दत्त शर्मा ने बताया की ॐ श्री शिवाय नामस्तुभ्यम का जाप कर एक हजार लोटे शिव लिंग पर भक्तो के द्वारा चढ़ाए गए। पंडित अरविंद शर्मा ने बताया की एक लोटा जल सभी समस्याओं का हल है। प्रत्येक सनातनी को भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाते समय इसका जाप करना चाहिए। कार्यक्रम के अंतर्गत शिव स्तुति की गई और जल दूध और अन्य पदार्थों से शिवलिंग का अभिषेक कर पुष्प, फल आदि अर्पित किए गए । कार्यक्रम के अंत में महा आरती कर सभी को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर पंडित सतीश शर्मा, ब्रह्मदात शर्मा, अरविंद शर्मा, जितेंद्र शर्मा, दिनेश शर्मा, राजेंद्र शर्मा सहित सैंकड़ों सनातन प्रेमी मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.