प्रतापगढ़ । (प्रियंका माहेश्वरी संवाददाता लोक टुडे न्यूज नेटवर्क) प्रतापगढ़ बालिकाओं को बदलते सामाजिक परिदृश्य में खुद की रक्षा करने एवं विपरित परिस्थितियों का बहादरी से सामना करने में सक्षम बनाने के उद्देश्य से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्र्तगत जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार महिला अधिकारिता विभाग द्वारा सभी उपखण्ड पर संचालित राजकीय छात्रावास में अध्यनरत बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जाना है। इस क्रम में अरनोद स्थित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित सावित्री देवी फुले एसटी बालिका छात्रावास की बालिकाओं का पंचायत समिति अरनोद में जारी चार दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन छात्राओं की स्वास्थ्य जांच एवं एक्सपोजर विजिट के साथ हुआ।

सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग नेहा माथुर ने बताया की चार दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम तीन दिन कानिस्टेबल देवा मीणा एंव कानिस्टेबल पुष्पा मीणा द्वारा बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुण सिखाए एवं विपरित परिस्थितियों में किस प्रकार स्वयं का बचाव किया जाए ये बताया। प्रशिक्षण के अतिम दिन प्रतापगढ़ स्थित बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षकों द्वारा बालिकाओं को बैंकिंग प्रणाली, डीजिटल धोखेबाजी आदि से बचने, बचत के तरिकों और संस्थान द्वारा दिए जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में बताया। इसके पश्चात सीएचसी अरनोद के चिकित्सा कर्मियों द्वारा बालिकाओं की स्वास्थ्य जांच की गई। अतं में महिला सुरक्षा सलाह केन्द्र अरनोद के परामर्शदाता पायल कुमावत एंव राधा डिडोंर एवं महिला शक्ति केन्द्र प्रतापगढ़ के परामर्शदाता लक्ष्मी एवं प्रियंका मालवीय द्वारा केन्द्र में दी जाने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी दी। समापन अवसर पर बालिकाओं को प्रशासनिक कार्यप्रणाली से अवगत करवाने हेतु एक्सपोजर विजिट करवाई गई जिसमें बाल विकास परियोजना कार्यालय अरनोद में सीडीपीओं रमीला जैन द्वारा कार्यालय द्वारा संपादित किए जाने वाले कार्यों के बारे में बताया। इसके उपरांत छात्राओं को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय का भ्रमण करवाया गया। तहसीलदार अरनोद नितिन मेरावत द्वारा तहसील कार्यालय में होने वाले राजस्व कार्यों, एवं अन्य विभागीय कार्यों के बारे में बताया एव तहसील परिसर का दौरा करवाया, भ्रमण के अंत में छात्राओं को अरनोद पुलिस थाने का भ्रमण करवाया गया। समापन समारोह के अंत में आत्म रक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वाली छात्राओं को ट्रेक सूट का वितरण किया गया। माथुर ने बताया की आगला प्रशिक्षण कार्यक्रम उपखंड पीपलखूंट में प्रस्तावित है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.