८जैसलमेर । (महेंद्र सिंह संवादाता लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क) जिला मुख्यालय पर बहुत ही धूम धाम से मनाया गया। सर्व प्रथम ट्रांसपोर्ट नगर से गड़ीसर सर्कल , हनुमान सर्कल होते हुए डेडानसर मैदान में सभा में परिवर्तिथि गई । आज के इस पावन महापर्व पर श्री श्री 1008 महंत श्री प्रतापपुरी जी विधायक पोकरण एवं छोटू सिंह भाटी विधायक जैसलमेर के मुख्य अतिथि तथा प्रताप सिंह सोलंकी जिला प्रमुख जैसलमेर, हरिवल्लभ कल्ला सभापति नगर परिषद जैसलमेर एवं अंजना मेगवाल पूर्व जिला प्रमुख जैसलमेर के विशिष्ठ अथित्य में आयोजित किया गया

सभी अतिथियों का आदिवासी भील समाज द्वारा माला सफा तथा आदिवासियों के पूर्वजों की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया गया। छोटू भाटी ने आदिवासी भील समाज को अधिक से अधिक शिक्षा प्राप्त करने पर जोर दिया गया। जैसलमेर में टी एस पी की तर्ज पर डी टी एस ए रेगिस्तान जन जाति विशेष क्षेत्र घोषित करने के लिए सरकार से मांग करके मांग स्वीकृत करवाने के लिए पूरे प्रयास करने का आश्वासन दिया, इसके साथ ही छोटू सिंह भाटी विधायक जैसलमेर ने आदिवासी भील समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए जैसलमेर स्थित भील समाज छात्रावास डेडानसर एवं भील समाज छात्रावास फतेह गढ़ में भवन निर्माण के लिए के लिए 11.00 , 11.00 लाख की अलग अलग घोषणा की गई, महंत श्री प्रताप पूरी महाराज विधायक पोकरण ने समस्त भील समाज आशीर्वाद देते हुए विधायक मद से पोकरण क्षेत्र में भवन निर्माण के लिए 25.00 लाख की घोषणा की । विशिष्ठ अथिति हरिवल्लभ कल्ला सभापति नगर परिषद जैसलमेर ने जय जोहार के साथ पंडाल में उपस्थित जैसलमेर जिले के समस्त आदिवासी भील समाज अभिवादन के साथ उद्धबोधन की शुरुवात करते हुए भील समाज को पर्यावरण प्रेमी तथा पर्यावरण की रक्षा करने वाले सबसे पहले प्राचीन समाज को होना बताया। साथ ही भील समाज छात्रावास डेडानसर रोड जैसलमेर लाइब्रेरी के लिए 33.00लाख वित्तीय स्वीकृति जारी कर शीघ्र टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करवाकर कार्य शुरू करने तथा भील बस्ती ट्रांसपोर्ट नगर में राजकीय प्राथमिक विद्यालय के लिए तीन कमरों के लिए 30.00 लाख की घोषणा की । जैसलमेर जिले से हजारों आदिवासी भील समाज ने भाग लिया जिसमें आदिवासी भील के इस महापर्व आदिवासी भील समाज 35 नव नियुक्त राज्य एवं केंद्रीय कर्मचारी एवं पदोनात कर्मचारियो तथा दसवीं एवं 12 वी कक्षा में 75 प्रतिशत एवं इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 50 बच्चों को आदिवासी समाज के पूर्वज एकलव्य भील, राणा पूंजा भील, रॉबिन हुड तात्या भील तथा विश्व विख्यात करना भील की तस्वीर देकर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मान किया गया ।देवीलाल भील सहायक अभियंता पीएचईडी जैसलमेर ने दिया। मंच का संचालन प्रयागराज भील दरबारी , मानाराम भील जानरा अर्जुनराम भील रामगढ़, तथा बाबूराम भील अध्यापक जैसलमेर ने किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.