मास्टर प्लान के विरोध में खाटूश्यामजी पूर्णतया बंद - लोक टुडे न्यूज़

,

बंद के चलते श्याम भक्त हो रहे हैं परेशान

खाटूश्यामजी बंद का पूरे कस्बे में असर

खाटूश्यामजी, सीकर। ( विकास सोनी संवाददाता) जिले के खाटूश्यामजी कस्बे के मास्टर प्लान प्रारूप को रद्द करने की मांग को लेकर विरोध कर रहे खाटू वासियों ने आज खाटूश्यामजी कस्बा को पूर्णतया बंद करके अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं।संघर्ष समिति के बैनर तले बंद हुए बाजार को व्यापार मण्डल सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने समर्थन दिया है। जिसके चलते सम्पूर्ण कस्बा बंद है।समिति के सदस्य पवन पुजारी ने बताया कि दिनभर कस्बे के बाजार बंद रखने का आह्वान पर बाजार बंद किया गया। खाटूश्यामजी बंद को निजी शिक्षण संस्थानों ने भी समर्थन दिया गया सभी निजी विद्यालय में अवकाश घोषित किया गया।हालांकि बाबा श्याम के पट खुले है श्रद्धालुओं का आने का सिलसिला लगातार जारी है बाजार बंद होने के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


सभी बाजार में आपसी जन सम्पर्क करके समर्थन मांगा गया है। शंकर बलोदा ने बताया कि बंद के दौरान दुकान,होटल, गेस्ट हाउस , ई-रिक्शा संचालक ठेला,थड़ी संचालक सहित आमजन से भी बंद में सहयोग करने की अपील की गई थी और सभी ने बंद में सहयोग किया है।मास्टर प्लान के विरोध में सभी ने एक स्वर में स्वैच्छिक बंद रखकर इस आंदोलन में सहयोग दिया है । गौरतलब है कि 26जून को मास्टर प्लान प्रारूप 2041 का प्रकाशन किया गया था और एक माह आपत्ति लगाने का समय दिया गया था जिसमें खाटूश्यामजी वासियों ने 573 आपत्ति दर्ज कराकर अपना विरोध दर्ज करवाया था।इसके साथ ही नगरपालिका बोर्ड ने भी इसको खारिज करने का प्रस्ताव लेकर राज्य सरकार को भी भेजा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.