तिजारा में लगाए 1 लाख 30 हजार से अधिक पौधे - लोक टुडे न्यूज़

हरियाली तीज पर जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं आमजन ने किया वृक्षारोपण

एक पेड़ मां के नाम का जिला स्तरीय कार्यक्रम ग्राम पंचायत नंगली ओझा, मुंडावर में हुआ आयोजित

खैरथल-तिजारा। (राजेश शर्मा वरिष्ठ संवाददाता ) हरियाली तीज के अवसर पर पूरे प्रदेश में ‘हरियालो राजस्थान-एक पेड़ मां के नाम’ अभियान कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। जिला स्तर पर भी इस कार्यक्रम का आयोजन कर 1 लाख 30 हजार से अधिक पौधे लगाए गए।

जिला कलेक्टर शुक्ला ने कहा कि पौधे लगाने से ज्यादा उनका रखरखाव ज्यादा महत्वपूर्ण है इसलिए लगाए जा रहे सभी पौधों की जियो टैगिंग की गई तथा उन्होंने कहा अक्टूबर माह में लगाए गए पौधों का पुनः निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने अपने संबोधन में उपस्थित सभी स्कूल व स्काउट के बच्चों को पेड़ पौधे की देखभाल करने के साथ-साथ पेड़ो की महत्वता बताते हुए पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कलक्टर एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा अशोक का पेड़ लगाकर किया गया तथा कार्यक्रम के दौरान आंवला, नींबू, करौंदा, मौसमी, अमरुद, बेर, करंज, बेलपत्र, जामुन, नीम, पीपल, बरगद, शहतूत, बोगन वेलिया, सहजन आदि के 2.5 हजार से ज्यादा पौधे लगाए गए तथा उन्होंने बताया कि आज दिनांक तक खैरथल-तिजारा जिले में लगभग 10 लाख पौधे लगाए जा चुके हैं। कार्यक्रम स्थल पर पंचवटी वाटिका भी बनाई गई जिसमें अशोक, बरगद, आंवला, पीपल का पेड़ लगाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारी- कर्मचारीयों, महिला, पुरुष, स्कूल व स्काउट के छात्र-छात्राओं कार्यक्रम में भाग लेकर पौधारोपण किया। जिलेभर में चारागाह भूमि, सड़क किनारे, विद्यालयों, अमृत सरोवर, जल स्रोतों के किनारे पौधारोपण किया गया।

लहरिया परिधानों में महिलाओं ने भी अग्रणी रहकर उत्साह पूर्वक किया वृक्षारोपण

हरियाली तीज का त्योहार राजस्थानी महिलाओं में विशेष महत्व रखता है। जिला स्तरीय कार्यक्रम में लहरिया परिधानों में महिलाओं ने अग्रणी रहकर उत्साह पूर्वक वृक्षारोपण किया।

मिशन ‘हरियालो-राजस्थान- एक पेड़ मां के नाम’ को साकार करने के लिए जिलेभर में हरियाली तीज के अवसर पर जिला स्तर, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रमों में सघन पौधारोपण कर 1 लाख 30 हजार से अधिक पौधे लगाये गए। ब्लॉक स्तर पर यह आयोजन चारागाह ग्राम खोहरा पिपली ग्राम पंचायत कोलगांव किशनगढ़बास, वृक्षारोपण कार्य ग्राम इशरोदा तिजारा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान घीकाका कोटकासिम, नंगली ओझा मुंडावर में आयोजित किया गया। ब्लॉक स्तर पर भी प्रतिनिधियों, आमजनों ने बढ़ चढ़कर वृक्षारोपण कार्य में हिस्सा लिया।

जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान जिला प्रमुख बलबीर सिंह छील्लर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद्र सिंह यादव, उपखंड अधिकारी मुंडावर सुरेंद्र प्रसाद, विकास अधिकारी मुंडावर सानू अग्रवाल, प्रधान मुंडावर सुनीता गुप्ता, जिला स्तरीय अधिकारीगण, स्कूल व स्काउट के बच्चों सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.