शाहजहांपुर कस्बे में प्रशासन ने हटाए अतिक्रमण - लोक टुडे न्यूज़

पुलिस जाब्ता रहा तैनात, व्यापारियों ने खुद हटाए टीन शेड

शाहजहांपुर , नीमराना।( सुनील मेघवाल वरिष्ठ संवाददाता) कस्बे के हाईवे से लेकर बीजवाड़ मोड तक व्यापारियों द्वारा होर्डिंग सामान रख कर रोड पर अतिक्रमण किया हुआ था।आज मंगलवार सुबह से लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही जारी है। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही नीमराना तहसीलदार गंभीर सिंह के नेतृत्व में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा मय पुलिस जाप्ते के साथ हटवाया गया। व्यापारियों के द्वारा किसी भी तरह का कोई विरोध प्रदर्शन नहीं किया। प्रशासन के द्वारा विरोध की आशंका के चलते पुलिस जाता तैनात रखा गया।14 जून 2024 को प्रशासन की ओर से अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिए गए थे। कस्बे में पक्के निर्माण और सड़क सीमा में लगा रखी स्टालों पर अतिक्रमण की कार्रवाई शुरू की गई।तहसीलदार गंभीर सिंह ने बताया कि मुख्य बाजार में जाम की स्थिति बनी रहती है।

दुकानदारों ने अपनी- अपनी दुकानों के बाहर कच्चे पक्के अतिक्रमण कर लिया।दुकानों पर लगे टीन शेड, चबूतरे, ठेले पर कार्रवाई की गई। गौरतलब है कि कस्बे के मुख्य बाजार में अतिक्रमण से जाम लगता था।रोज वाहनों की लंबी कतार लग जाती है।अतिक्रमण को हटाने के बाद कस्बे के निवासियों को जाम से राहत मिलेगी।कार्यवाही के दौरान पर तहसीलदार गंभीर सिंह,सरपंच प्रतिनिधि रूपेश यादव, थानाधिकारी पुखराज मीणा ,पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी ग्राम सचिव रवि कुमार एवं व्यापारी गण मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.