शिव मंदिरों में लगी भक्तों की भीड़, गूंज रहा हर हर महादेव - लोक टुडे न्यूज़

डूंगरपुर।( पी .जैन वरिष्ठ संवाददाता) वागड़ अंचल के डूंगरपुर में आज श्रावण मास का पहला सोमवार है। श्रावण के पहले सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तो की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान भक्तो ने भगवान शिवजी का अभिषेक किया और पूजा अर्चना की।
डूंगरपुर शहर समेत गांवो के शिव मंदिरों में दर्शनों के लिए भक्त मंदिर पहुंचे। जहां हर हर महादेव के जयकारे सुनाई दिए।

गुजराती मान्यता के अनुसार अमावस्या से होती है श्रावण मास की शुरुआत

संजय पांडै

डूंगरपुर, बांसवाड़ा समेत गुजरात के सीमावर्ती इलाकों में गुजराती मान्यता के अनुसार कल रविवार को अमावस्या से श्रावण मास की शुरुआत हुई। आज श्रावण मास का पहला सोमवार है। श्रावणी सोमवार को लेकर शिव मंदिरों में सुबह से भक्तो की भीड़ लग गई। शहर के नया महादेव मंदिर में श्रावणी सोमवार पर ब्रम्हा मुहूर्त में पंडित हरिप्रसाद दवे के सानिध्य में मंत्रोच्चार के साथ कमलेश पंचाल और श्रद्धालुओ ने शिव अभिषेक किया। वही शहर के धनेश्वर शिवालय समेत शिव मंदिरों में भगवान शिव का जलाभिषेक, दूध, दही, पंचामृत अभिषेक किए गए। वही बिल्व पत्र और फूल चढ़ाए। भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हुए मनोकामना मानी। वही शिव मंदिरों में घंटो, शंख की गूंज के साथ ही हर हर महादेव ओर बम बम भोले के जयकारे गूंज उठे। डूंगरपुर शहर के अलावा जिले के प्रसिद्ध शिव मंदिर भुवनेश्वर महादेव, देवसोमनाथ शिवालय, बेणेश्वर धाम शिवालय, कटकेश्वर शिवालय, गोरेश्वर समेत कई शिव मंदिरों में आज दर्शनों के लिए भक्तो की भीड़ रही। श्रावण मास को लेकर शिव मंदिरों में पूरे महीने कई अनुष्ठान किए जाएंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.