हरियाली अमावस्या पर चिरमी प्रतियोगिता - लोक टुडे न्यूज़

पादूकलां,नागौर । (राकेश शर्मा संवाददाता)
कस्बे सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्र में हरियाली अमावस्या का पर्व बड़े ही हर्षउल्लास से मनाया गया। कस्बे  मे  स्थित श्री श्याम मंदिर परिसर में हरियाली अमावस्या का पर्व बड़े हर्षउल्लास के साथ  मनाया गया। कस्बे के चारभुजा महिला मंडल एवं श्याम मित्र महिला मंडल के तत्वाधान में अनेक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें राजस्थान के प्रसिद्ध चिरमी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो महिलाओ ने भाग लिया।महिलाएं अलग-अलग प्रकार की वेशभूषा पहनकर आई। बाबा श्याम की चौखट पर धोक लगाकर अपने परिवार व देश और प्रदेश और अच्छी बारिश की कामना की राजस्थानी लोकगीतों के साथ चिरमी का खेल खेला गया और बाबा श्याम की महिमा का गुणगान किया महिलाओं ने श्याम बाबा के एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। मंदिर के पुजारी पुखराज दुबे ने बताया कि हरियाली अमावस्या के दिन    श्याम वाटिका में श्रद्धालुओं ने कल्पवृक्ष की विधिवत पूजा अर्चना की बाबा श्याम का दर्शन किए एवं महिलाओं ने मन्नत का धागा बांधा और महा आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

बाहर से आये श्याम प्रेमियों का दुपट्टा पहन कर स्वागत किया और बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन कर अपने परिवार व देश प्रदेश की खुशहाली की कामना की  चारभुजा महिला मंडल एवं श्याम महिला मित्र मंडल के सदस्य एवं पदाधिकारी ने अनेक प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।                     

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.