दधवाड़ी में श्मशान भूमि पर लगाएं 50 पौधे - लोक टुडे न्यूज़

नागौर/नोखा चांदावता। (दौलत सिंह राठौड़ संवाददाता) निकटवर्ती गांव दधवाड़ी में श्मशान भूमि पर पौधारोपण किया गया । अंबुजा फाउंडेशन के द्वारा चलाए जाने वाले बेहतर कपास उत्पादन प्रोजेक्ट द्वारा पेड़ पौधे लगाए गए, जिसमें रामप्रसाद गोलिया ने बताया कि विभिन्न प्रकार के पौधे उपलब्ध करवाए गए, शमशान भूमि में 50 पौधे लगाए गए। जिनकी देखरेख गांव के हर समाज के मौजूद लोगों को और आसपास के किसानों ने ली। इस मौके पर सुमेर लुनाइच, जगदीश, सुनील, रामजीवन , हरिराम, कर्माराम, श्यामराम, नेमाराम, पूनाराम, छोटूराम, हनुमान राम ने पर्यावरण संरक्षण और जैव विविधता के बारे में जानकारी साझा की, इस अवसर पर काफी किसान लोग उपस्थित थे ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.