डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, चार की हालत गंभीर

0
- Advertisement -


अजमेर, नसीराबाद ।( जितेंद्र बालोत नसीराबाद संवाददाता) खबर अजमेर के नसीराबाद से हैं जहां कपासन की और से अजमेर की और जा रही तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई जिससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई । आपको बता दे की कार में सवार दो महिला सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जहां सभी घायलो को हाईवे एंबुलेंस 1033 की मदद से नसीराबाद के राजकीय सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया गया ।

जहां चिकित्सकों ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार देकर अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल रेफर कर दिया। कार हादसे मे घायल एक महिला की हालात ज्यादा गंभीर बताई जा रही है ,सवार सभी लोग कपासन से अजमेर जा रहै थे । आपको बता दे की हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 48 स्थित झडवासा पुलिया पर हुआ, जहां कार चालाक को अचानक नींद की झपकी आने से कार असंतुलित हो गई और डिवाइडर में जा घुसी जिससे कार पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here