डोडियाना ग्राम पंचायत में सरपंच सहित अन्य ने किया पौधारोपण - लोक टुडे न्यूज़

पादूकलां ,नागौर।(राकेश शर्मा संवाददाता ) पादूकलांसमीपवर्ती ग्राम पंचायत डोडियाना आईटीआई केंद्र एवं अस्पताल, सार्वजनिक स्थल पर सरपंच रेखा राम माठ पटवारी सलीम खान ग्रामीण कानाराम चौयल ने पौधरोपण किया। सभी ने पेड़ पौधकी जिम्मेदारी एवं उनकी देखरेख स्वयं करेंगे। सरपंच रेखाराम माठ ने पौधारोपण किया। सरपंच ने कहा कि बिगड़ते पर्यावरण से धरती का तापमान लगातार बढ़ रहा है। जिससे मानव जीवन जीव-जंतु व पेड़ पौधों पर बुरा असर पड़ रहा है। हम सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए ताकि पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। केरिया श्मशान भूमि पर अलग अलग किस्म के 500 पेड़ लगाए गए। ग्राम पंचायत डोडियाना का लक्ष्य 5000 पौधे लगाने का है। इस दौरान  सरपंच रेखाराम माठ पटवारी सलीम खान भू निरीक्षक छोटा राम गोदारा,पमाराम, मानक चंद, नेमाराम, कानाराम चौयल, शंभू राम माठ,श्रवण सिंह,भंवरुराम चौयल, रामकुवार चौयल, बलदेव राम चौयल,  सुवा राम चौयलसुरेश कुमार, जगदीश राम, सुनील कुमार चौकीदार सहित ग्रामीण एवं युवा शक्ति उपस्थित थे।                                    

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.