भीकमकोर बालिका स्कूल की पट्टियां टूटी बड़ा हादसा टला

0
- Advertisement -

कक्षा 1 से 12 तक 7 कमरे कैसे पढ़े बेटियां?

स्कूल हो चुकी जर्जर बालिकाओं को खतरा

जोधपूर। (दयाल सिंह सांखला वरिष्ठ संवाददाता ) ग्रामीण जिले की ग्राम पंचायत भीकमकोर में स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को हुई बरसात से विद्यालय भवन की पटिया टूटकर नीचे गिर गई। गनीमत रही कि बच्चे उसके पास के रूम में थे जिससे कोई बड़ा हादसा नही हुआ।

विद्यालय भवन पूरा बरसात के कारण जर्जर हो गया है। और सभी जगह पानी टपक रहा है। जिससे विद्यालय के कागजात भी पानी से भीग गए। इस विद्यालय में केवल बालिका अध्ययनरत है। जिनकी संख्या लगभग 230 लडकियां है। अभिभावको के मन मे भी बहुत डर है कि हमारे बच्चियों के साथ कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ये शनिवार को सुबह बच्चे कक्षाओं में पढ़ रहे थे और पास में ही कमरे की पटिया टूटकर नीचे गिर गई।

गनीमत रही कि उसके नीचे कोई बच्चा नही बैठा था। विद्यालय में 12 कक्षाएं लगती है लेकिन केवल 7 कमरे ही है जिसमे सभी बच्चो को साथ मे बिठाया जाता है। पिछले 2 माह पूर्व जो कमरा बनाया वो भी इस बरसात के कारण पानी टपक रहा है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here