- Advertisement -
बस्सी(जयपुर ग्रामीण), महेश शर्मा संवाददाता
बस्सी क्षेत्र के बांसखोह स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल नईनाथ धाम में सावन मास के अवसर पर मेला आयोजित जा रहा है। इस दौरान मंदिर परिसर पर आकर्षक सजावट कर फूलों से भगवान शिव की मनोहारी झांकी सजाई गई।
इस मौके पर मंदिर परिसर में रात्रि जागरण भी आयोजित किया गया। रात्रि जागरण में विधि विधान से पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। रात्रि जागरण में आमंत्रित कलाकारो ने भगवान शिव का तांडव नृत्य प्रस्तुत कर श्रद्धालुओ का मन मोह लिया। रात भर चले जागरण में श्रद्धालु भक्ति रस में गोते लगाते रहे। गायक कलाकारों ने भजनों के माध्यम से भोले बाबा की महिमा का बखान किया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।
- Advertisement -