राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर प्रदेश के अंदर लगातार हो रही बिजली कटौती व फिक्स चार्ज मे बढ़ोतरी के विरोध मे विधानसभा क्षेत्र के मनोहरथाना कस्बे मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया । कांग्रेस विधायक प्रत्याशी नेमीचन्द मीणा, जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस झालावाड़ के नेतृत्व मे सहायक अभियंता कार्यालय का हजारों की संख्या मे कार्यकर्ताओं के साथ कार्यालय घेराव किया गया।
सरकार व ऊर्जा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। JEN को क्षेत्र मे हो रही बिजली की अव्यवस्थाओ के बारे मे अवगत करवाया, JEN ने जल्द ही सभी समस्याओ के निस्तारण का विश्वास दिलाया। ग्राम चाचोरनी, खेरखेड़ी घाटा के पशुओं चारगाह भूमि पर अतिक्रमण मे ग्रामीणों समस्याओ को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। तहसीलदार ने जल्द से जल्द अतिक्रमण हटवाकर ग्रामीणों को राहत प्रदान करने का आश्वाशन दिया।
प्रदर्शन में मे जिला उपाध्यक्ष पोरस साहू, जिला उपाध्यक्ष रामप्रसाद लोधा, बनवारी जैन, पूर्व सरपंच हेमराज मीना, किशन तंवर, सरपंच फुलसिंह गुर्जर, कमलेश खंगरावत, सोशल मीडिया प्रदेश सचिव मथरेश मालपानी, सुल्तान भील, चंद्रभान सिंह, गुड्डू भाई, गिरिराज मीना, राजू एडवोकेट, राहुल साहू, लखन टेलर, इंद्र तंवर, नजाकत अली, अंशुल जैन, पिंकू गुर्जर, रामस्वरूप वर्मा, मानसिंह, अनिल लोधा आदि कार्यकर्ताओ सहित ब्लॉक से जिला पदाधिकारी गण, कांग्रेस पदाधिकारी, सरपंच गण, जनपद, युवा कांग्रेस कार्यकर्ता व हजारों की संख्या मे ग्रामीण उपस्थित रहे।