तड़के से लगातार से कई बस्तियों में भरा पानी, जनजीवन अस्त व्यस्त
किशनगढ़ रेनवाल। (नवीन कुमावत वरिष्ठ संवाददाता ) रेनवाल कस्बे में गुरुवार तड़के से ही हो रही लगातार बारिश से पिछले कई दिनों की उमस से तो राहत दिला दी है, लेकिन अब तक 54 एम एम बारिश से निचली बस्तियों में पानी भर गया है। इससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है, जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं, सड़कों पर पानी भरने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लगातार 4 घंटे से जारी बारिश से रेनवाल की कई बस्तियों में पानी भर गया है। अंबेडकर कॉलोनी, रैगर मोहल्ला, जोशी मोहल्ले, खारड़ा बस्ती में पानी भरने से वाशिंदों को परेशानी हो रही है। स्कूलों में अघोषित अवकाश हो गया है। बड़ी कक्षाओं के बच्चों को स्कूल जाने में भारी परेशानी हुई है। सड़कों पर पानी भरने से वाहन चालकों को परेशानी होबराही है। कई मोटरसाइकिल एवं छोटे वाहन सड़कों पर भरे पानी में फंस जाने से बंद हो गए।
रेलवे के दोनो अंडरपास में बरसात का पानी भरने से यातायात प्रभावित हुआ है।
दोनों अंडरपास के पास पानी निकलने के लिए लगाए गए मोटरपंप नाकाफी साबित हो रहे हैं।